आगरा. आगरा की ऐतिहासिक रामलीला के लिए तैयारियां अब शुरू होने लगी हैं. ऐसे में शनिवार को मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाहा और रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने रामलीला मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान नगर निगम की टीम और रामलीला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे.


श्रीराम बारात के यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुए मेयर ने निगम के अधिकारियों से कहा कि आगरा की ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन भव्य तरीके से होना चाहिए। उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग में कोई भी गड्ढा न हो। सभी जगह पर पैच वर्क कराया जाए। जो सड़कें खराब हो चुकी हैं। उन्हें नए सिरे से बनाया जाए। इसके साथ ही रामलीला मैदान और यात्रा मार्ग के आसपास के नालों की मरम्मत कराई जाए। मेयर ने कहा कि प्रभु श्रीराम के कदम जहां-जहां पड़ें वहां का कायाकल्प हो जाना चाहिए। विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया कि आगरा की ऐतिहासिक रामलीला इस बार 17 सितंबर से शुरू हो जाएगी और 28 सितंबर को रामबारात का आयोजन होगा। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व रामलीला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive