Agra News आज शाम को थम जाएगा प्रचार का शोर
आगरा में 11 तो सीकरी में नौ प्रत्याशी हैं मैदान में
आगरा लोकसभा क्षेत्र में 11 और फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में नौ प्रत्याशी हैं। दोनों लोकसभा क्षेत्र में 35.67 लाख मतदाता हैं। दोनों लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार रविवार शाम छह बजे थम जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि छह मई की सुबह सात बजे तक गल्ला मंडी और मंडी समिति खेरागढ़ में अधिकारियों और कर्मचारियों को पहुंचना होगा। सुबह आठ बजे से डीकोङ्क्षडग शुरू होगी। डीकोङ्क्षडग के तुरंत बाद ईवीएम, वीवीपैट और बस्ता वितरण शुरू हो जाएगा। एक से डेढ़ घंटे में पोङ्क्षलग पार्टियों की रवानगी शुरू होगी। दोपहर एक से दो बजे तक सभी बूथों पर पार्टियां पहुंच जाएंगी। चार से पांच बजे सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा बूथों की जांच की जाएगी। किसी को भी बूथ छोडऩे की अनुमति नहीं होगी। सात मई की सुबह छह से साढ़े छह बजे तक माकपोल होगा। सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद मंडियों में बने विधानसभावार स्ट्रांग रूम में ईवीएम और वीवीपैट को रखा जाएगा।
-----
कोठी मीना बाजार मैदान से 200 बसों का होगा संचालन : फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की पोङ्क्षलग पार्टियां मंडी समिति खेरागढ़ से रवाना होंगी। छह मई
की सुबह पांच से साढ़े छह बजे तक कोठी मीना बाजार मैदान से मंडी समिति के लिए 200 बसों का संचालन होगा। इसमें 75 सिटी बस और 125 रोडवेज बसें होंगी। मतदान खत्म होने और स्ट्रांग रूम में ईवीएम और वीवीपैट जमा करने के बाद खेरागढ़ से भगवान टाकीज चौराहा सहित अन्य जगहों के लिए निश्शुल्क बसों का संचालन होगा।
---
मंडियों में खड़े कराए गए वाहन : गल्ला मंडी फिरोजाबाद रोड और मंडी समिति खेरागढ़ में शनिवार को 1471 हल्के और 997 बस खड़ी कराई गईं। सिटी मजिस्ट्रेट वेद ङ्क्षसह ने बताया कि नोटिस के बाद भी जिन वाहन स्वामियों ने वाहन उपलब्ध नहीं कराया है, उन सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
---
आज शाम छह बजे से बंद होंगी शराब की दुकानें: रविवार शाम छह बजे से जिले भर की शराब की दुकानें और बार बंद हो जाएंगे। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम निगरानी करेगी। सात मई की शाम सात बजे के बाद दुकानें खुलेंगी। बंदी अवधि के दौरान दुकान के खुलने पर अनुज्ञापी को दोषी मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। आबकारी इंस्पेक्टर से भी जवाब तलब होगा।
------------------
पुलिसकर्मियों को मिलेगा पनीर-छोले के साथ छाछ
-मतदान केंद्रों पर तैनात पुलिसकर्मियों का मैन्यू हो रहा तैयार-थाली में क्या-क्या दिया जाए, ली जा रही कैटरर्स की मदद आगरा: लोकसभा चुनाव ड़्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के खाने का मैन्यू लगभग तैयार हो चुका है। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की थाली में इस बार पनीर-छोले के साथ छाछ भी होगा। जबकि मिठाई में पेठा दिया जाएगा। सात मई को मतदान केंद्रों पर तैनात 15 हजार से अधिक पुलिसकर्मी, अद्र्ध सैन्य बल, पीएसी और होमगार्ड के भोजन की व्यवस्था को तैयारी शुरू कर दी गई है। उनकी थाली में क्या-क्या चीजें हों, इसके लिए कैटरर्स की मदद ली जा रही है। गर्मी के चलते मैन्यू इस तरह का तैयार किया जा रहा है कि सुबह बना भोजन थाली में पैक होने के बाद दोपहर तक खराब न हो।
आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर सात मई को होने वाले मतदान के लिए बाहर के 10 जिलों से फोर्स आया है। इसके अलावा अद्र्ध सैन्य बल, पीएसी, होमगार्ड को भी बुलाया गया है। इन सभी की ड्यूटी मतदान केंद्रों पर रहेगी। कुल मिलाकर 15 हजार से अधिक पुलिसकर्मी और जवान मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे। इन्हें मतदान केंद्रों पर ही खाने के पैकेट उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी संबंधित थानों पर रहेगी।
मतदान मंगलवार को है। पुलिस द्वारा 46 हजार से अधिक लोगों को पाबंद किया जा चुका है। चुनाव के दौरान पाबंद किए गए लोग किसी तरह की बाधा उत्पन्न न करें, इसे लेकर संबंधित थानों ने उनका सत्यापन कर लिया है। पाबंद किए लोगों के जमानतदारों का भी सत्यापन किया जा चुका है। राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा से लगे थानों पर चौकसी
आगरा कमिश्नरेट की सीमा से लगे राजस्थान और मध्य प्रदेश के 10 थाने हैं। इनमें फतेहपुर सीकरी, इरादतनगर, खेरागढ़, सैंया, बसई जगनेर, जगनेर, शमसाबाद और निबोहरा राजस्थान की सीमा से लगते हैं। तीन थाने पिनाहट, बासौनी और खेरा राठौर मध्य प्रदेश की सीमा से लगे हैं। इन सभी थाना क्षेत्रों में बैरियर और चेकपोस्ट पर अद्र्ध सैन्य बलों और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। यहां से आने-जाने वालों की चेङ्क्षकग की जा रही है। ये है फोर्स
-491 उप निरीक्षक
-6700 मुख्य आरक्षी और आरक्षी
-4600 होमगार्ड
-36 कंपनी अद्र्ध सैन्य बल
-2 कंपनी पीएसी
---------------
- कंट्रोल रूम और सी-विजिल एप में पहुंचीं दो दर्जन से अधिक शिकायतें
- बीएलओ की खुली पोल, मानीटङ्क्षरग में बरती जा रही है लापरवाही आगरा: निर्वाचन आयोग की मंशा है कि 18 साल से अधिक उम्र के प्रत्येक युवा या फिर किसी भी बुजुर्ग का नाम मतदाता सूची में होना चाहिए। मतदान से ठीक पूर्व प्रत्येक मतदाता को पर्ची मिल जानी चाहिए, लेकिन मानीटङ्क्षरग में लापरवाही बरतने से सूर्य नगर कॉलोनी, खंदारी, राहुल नगर सहित अन्य क्षेत्रों में अभी तक पर्चियां नहीं पहुंची हैं। इससे बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की पोल खुल गई है। कंट्रोल रूम और सी-विजिल एप पर इसकी शिकायतें पहुंच रही हैं। आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र का मतदान सात मई को है। कुल 35.67 लाख मतदाता हैं। निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं को पर्ची और गाइड बांटने पर जोर दिया है। 3695 बीएलओ को यह जिम्मेदारी मिली थी। 450 सुपरवाइजरों पर निगरानी की जिम्मेदारी थी। साथ ही अधिकारियों को भी लगाया गया था। बोदला के बाल गोङ्क्षवद ङ्क्षसह ने बताया कि 20 मार्च को फार्म-छह आनलाइन भरा था लेकिन सूची में नाम नहीं आया है। नाम न आने की वजह बीएलओ नहीं बता पा रहा है। इसकी शिकायत की गई है। जगनेर रोड की निशि गुप्ता ने बताया कि 27 मार्च को फार्म-छह भरकर जमा किया था। अभी तक सूची में नाम नहीं आया है। सूची में नाम न आने के चलते मतदान नहीं कर सकेंगी। सीता नगर की सृष्टि यादव ने बताया कि 21 फरवरी को फार्म भरा था। सूची में नाम नहीं आ सका। कुछ यही हाल दयालबाग और आवास विकास कालोनी सेक्टर सात, 10, 13, 14, 16 ए का भी है। इन क्षेत्र के लोगों ने भी शिकायत की है। ब्लॉक बरौली अहीर की ग्राम पंचायत भाहई में अभी तक वोटर पर्ची का वितरण नहीं हो सका है। हालांकि एक बीएलओ ने कुछ वोटर पर्ची वितरित कर दी हैं। दूसरी बीएलओ का कोई अता-पता नही है। वहीं सूर्य नगर कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में अभी तक मतदाता पर्ची नहीं पहुंची हैं। न्यू साकेत नगर, केके नगर रोड, शिवाजी नगर, बजरंग नगर, नालबंद चौराहा रोड, ढोलीखार, रामबाग रोड, कछपुरा, आवास विकास कालोनी सेक्टर एक, तीन, चार से भी ऐसी ही शिकायतें हैं। शिकायतकर्ता पीएस गोयल ने बताया कि मतदाता सूची में नाम शामिल है लेकिन अभी तक पर्ची नहीं आई है। बीएलओ द्वारा फोन नहीं उठाया जा रहा है। सूर्य नगर कालोनी के वीएस गुप्ता ने बताया कि पिछले चुनाव में भी मतदाता पर्ची घर नहीं आई थी। इस चुनाव में भी यही हो रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि जो भी शिकायतें मिली हैं, उनका निस्तारण कराया जा रहा है। मतदाता सूची में यदि नाम नहीं है तो मतदान का मौका नहीं मिलेगा।-----
12 में किसी एक विकल्प से कर सकेंगे मतदान:
अगर आपके पास वोटर कार्ड नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। मतदाता सूची में नाम है तो निर्वाचन आयोग ने 12 पहचान पत्रों के विकल्प दिए हैं। किसी एक विकल्प से आप मतदान कर सकते हैं। इसमें आधार कार्ड, ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस, मनरेगा जाब कार्ड, बैंक पासबुक, श्रम मंत्रालय का स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र, राज्य या फिर लोक उपक्रम द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र प्रमुख रूप से शामिल हैं।