खेरिया एयरपोर्ट का विस्तार होने से यह आगरा वायुसेना स्टेशन के दायरे से बाहर आ जाएगा. नया सिविल एन्क्लेव और टैक्सी ट्रैक बनने से फ्लाइट की संख्या बढ़ जाएगी.

आगरा (ब्यूरो)। खेरिया एयरपोर्ट का विस्तार होने से यह आगरा वायुसेना स्टेशन के दायरे से बाहर आ जाएगा। नया सिविल एन्क्लेव और टैक्सी ट्रैक बनने से फ्लाइट की संख्या बढ़ जाएगी। इससे हर साल 22 लाख यात्रियों की सेवा क्षमता बढ़ जाएगी। अभी यह आठ लाख के आसपास है फिर यह संख्या बढ़कर 30 लाख हो जाएगी। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। धनौली, बल्हैरा और अभयपुरा के आसपास के गांवों का तेजी से विकास होगा। मलपुरा रोड चार लेन की होगी, सुंदरीकरण भी होगा। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से वर्चुअल माध्यम से 100 साल पुराने एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास किया। यह कार्य 579 करोड़ रुपए में दो साल में पूरा होगा।

वर्तमान में तीन शहरों के लिए संचालित हैं फ्लाइट
खेरिया एयरपोर्ट से वर्तमान में तीन शहरों मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु की फ्लाइट हैं। यह तीनों ही फ्लाइट 90 प्रतिशत भरी हुई चल रही हैं। डेढ़ दशक पूर्व एयरपोर्ट के विस्तार की मांग उठी थी। विरोध प्रदर्शन से लेकर केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रियों को ज्ञापन भी सौंपे गए। वर्ष 2016 से ठीक से कार्य चालू हुआ। धनौली, बल्हैरा और अभयपुरा की 27 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया। नए सिविल एन्क्लेव की भूमि को लेकर अड़चन आने लगी। लोक निर्माण विभाग ने बाउंड्रीवाल का निर्माण करा दिया। सुप्रीम कोर्ट से अनुमति न मिलने के कारण नए सिविल एन्क्लेव की गति धीमी हो गई। इस बीच एयरपोर्ट के विस्तार और टैक्सी ट्रैक के प्रस्ताव को अनुमति मिल गई। तीन गांवों में 37 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया। दोनों भूमि 165 करोड़ रुपए से 400 किसानों से खरीदी गईं। किसानों को भूमि का चार गुना मुआवजा मिला। 28 सितंबर को केंद्रीय अधिकारिता कमेटी ने निरीक्षण किया था। एयरपोर्ट के निदेशक योगेंद्र ङ्क्षसह का कहना है कि एयरपोर्ट का विस्तार होने और नए सिविल एन्क्लेव बनने से नई कंपनियां आएंगी। अभी इंडिगो की तीन फ्लाइट हैं। नई कंपनियों के आने से हर साल 22 लाख यात्रियों की संख्या बढ़ जाएगी। अभी आठ लाख यात्रियों का आवागमन होता है।


-------
जोधाबाई महल परिसर की वास्तुकला पर बनेगा सिविल एन्क्लेव : खेरिया एयरपोर्ट का नया सिविल एन्क्लेव फतेहपुरसीकरी स्मारक स्थित जोधाबाई महल परिसर में राजपूत वास्तुकला शैली से प्रेरित होगा। इसमें दीवार कोष्ठक वाले स्तंभ, दोहरावदार मेहराब, छतरियां और ङ्क्षहदू वास्तुकला के रूपांकनों को भी शामिल किया जाएगा। बिङ्क्षल्डग सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगी।
------
270 से बढ़कर 1200 पहुंच जाएगी यात्रियों की क्षमता : खेरिया एयरपोर्ट का सिविल एन्क्लेव 158.73 एकड़ में फैला है। टर्मिनल भवन 4870 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। भवन व्यस्ततम समय में 270 यात्रियों की क्षमता वाला है। वहीं नया सिविल एन्क्लेव 30 हजार वर्ग मीटर में बनेगा। 1200 यात्रियों की क्षमता होगी।
----
यह है खासियत :
- 500 किलोवाट पीक (केडब्ल्यूपी) का सोलर पावर प्लांट लगेगा
- 32 काउंटर यात्रियों की सुविधा के लिए होंगे
- 12 लिफ्ट और छह एस्केलेटर लगेंगे
- एक इनलाइन बैगेज हैंङ्क्षडग सिस्टम फार डिपार्टचर होगा
- तीन कन्वेयर बेल्ट लगी होंगी.- 400 किलोलीटर का एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा
- आधा दर्जन कियोस्क टिकटों की जांच के लिए होंगी
- नौ एक्स-बीआइएस मशीन होंगी
- 800 वाहनों की क्षमता की पार्किंग होगी
- 25 वीआइपी वाहन और पांच बस खड़ी हो सकेंगी.- 800 मीटर रनवे की लंबाई बढ़ जाएगी
- रात में विमान आसानी से उतर सकेंगे.- 80 मीटर के दो टैक्सी ट्रैक बनेंगे
- बोइंग साइज के नौ विमान खड़े हो सकेंगे

Posted By: Inextlive