वेस्टर्न जोन में सीवर लाइन डालने के नाम पर बड़ा खेल हुआ है. मनीषा कंस्ट्रक्शन और ईएमएस कंपनी द्वारा गुणवत्ताहीन अधूरा कार्य किया गया है.

आगरा (ब्यूरो)। वेस्टर्न जोन में सीवर लाइन डालने के नाम पर बड़ा खेल हुआ है। मनीषा कंस्ट्रक्शन और ईएमएस कंपनी द्वारा गुणवत्ताहीन, अधूरा कार्य किया गया है। सीवर उफन रहे हैं, कहीं लाइन ही धंस गई हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है। नगर निगम के सदन में एक बार फिर हंगामा हुआ। वहीं जल निगम की ओर से खानापूरी करने के लिए भेजे गए सहायक अभियंता द्वारा कोई जानकारी नहीं होने की बात कहने पर पार्षद भड़क गए। अधिशासी अभियंता स्वतंत्र सिंह के भ्रष्टाचार में लिप्त होने, उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। वहीं सदन को जवाब नहीं देने पर नाराजगी जताई.इसके साथ टोरेंट द्वारा शहर में जगह-जगह सड़क खोद देने और गुणवत्ताहीन रेस्टोरेंशन पर कार्रवाई की मांग की गई।

सदन की कर रहे अनदेखी
नगर निगम के स्थगित हुए सदन की शुरुआत शुक्रवार को हंगामे के साथ हुई। सीवर लाइन डालने में हुए लापरवाही और 249 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार पर सदन दोबारा गर्मा गया। सहायक अभियंता पर पार्षद रवि माथुर, हेमंत प्रजापति, शरद चौहान भड़क गए। अगर आप नए हैं, तो स्वयं अधिशासी अभियंता को आना चाहिए था। वे सदन की अनदेखी कर अपमान कर रहे हैं। इस पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने नाराजगी जताते हुए शासन स्तरपर शिकायत करने की बात कही। वहीं डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कर रही स्वच्छता कारपोरेशन के कार्य पर सवाल खड़ा किया गया। कूड़ा कलेक्शन में लापरवाही, पुश कार्ट नहीं होने, संकरी गलियों में कूड़ा नहीं उठने सहित दूसरे बिंदु उठाए गए। पार्षद यशपाल सिंह ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य कर रही कंपनी को संवेदना डवलपमेंट सोसायटी के कार्यो पर भी सवाल खड़ा कर सिर्फ खानापूर्ति करने की बात कही गई। इस पर स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी पंकज भूषण से मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने जवाब मांगा। उन्होंने संस्था का पक्ष लिया तो मेयर ने रिपोर्ट मांग ली।

वजीरपुरा रोड पर लगने वाले जाम और अभिभावकों के परेशान होने की समस्या पार्षद हेमंत प्रजापति ने उठाई। उन्होंने कहा कि यहां पहले हादसा हो चुका है। समाधान के लिए फुट ओवर ब्रिज बनना चाहिए। सदन के पदेन सदस्य विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने इस पर कहा कि इस क्षेत्र में बने स्कूलों पर पार्किंग के लिए बड़ा स्थान है। उनको अभिभावकों के वाहन अंदर पार्किंग के लिए बाध्य कराया जाना चाहिए, जिससे छुट्टी के समय जाम की स्थिति नहीं बनेगी। ये स्कूल फीस के नाम पर बड़ी धनराशि वसूलते हैं, जबकि असुविधा अभिभावकों को होती है। पार्षद प्रकाश केसवानी ने कहा कि टोरेंट पॉवर और एयरटेल कंपनी द्वारा शहर में जगह-जगह सड़क काट दी गई है। रेस्टोरेशन के नाम पर गुणवत्ताहीन कार्य किया है। कई स्थान पर तो रेस्टोरेंशन ही नहीं किया गया है। कंपनी पर जुर्माना लगना चाहिए। नगरायुक्त ने बताया कि हाल में दो लाख रुपए एयरटेल पर जुर्माना लगाया है।

पार्षद किशन नायक ने कहा कि वाटर वक्र्स चौराहे पर जीवनी मंडी वाली सड़क पर अकसर कब्जे का प्रयास होता है। लंगड़े की चौकी हनुमान मंदिर का गेट बनना है और सेल्फी प्वाइंट बनना है। अतिक्रमण रोकने के लिए बची हुए स्थान में अधिकृत पार्किंग के लिए निगम स्थान बना सकता है। इस पर सदन ने आश्वस्त किया है। पार्षद भरत शर्मा ने सिलट निकलने के बाद फिर से नालियों में चली जाती है। इसके समय से उठान के लिए जेसीबी की व्यवस्था की जाए। पार्षद अनुराग चतुर्वेदी ने शहर के जलसंकट को ध्यान में रखते हुए बैराज निर्माण की आवश्यकता जताई। शासन को प्रस्ताव भेजने की मांग की है। वहीं पार्षद सुहैल कुरैशी ने 74वें संशोधन को लागू कराने की मांग की है। उनका कहना था कि इससे अधिकार बढ़ेगें और कार्य बेहतर होगा। प्रस्ताव को शासन को भेजा जाएगा.पार्षद आशीष सिंह ने कूड़ा कलेक्शन सेंटर निजी प्लाट के सामने बनाए जाने पर विरोध जताया। पार्षद मीना देवी ने काजीपाड़ा में नगर निगम पार्क का सुंदरीकरण का प्रस्ताव पास होने के बाद भी कुछ असामाजिक तत्व कार्य नहीं करने दे रहे हैं। इस पर कब्जे का प्रयास है, जिस पर मेयर ने टीम भेज जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
-----
लंबे समय से कार्यरत सुपरवाइजरों का बदले वार्ड
पार्षदों ने लंबे समय से वार्ड में कार्यरत सफाई सुपरवाइजरों के स्थान परिवर्तन कराने की मांग की है। इस पर सभी पार्षदों ने संयु1त रूप से सहमति जताई। वहीं सुपरवाइजर को उसके निवास करने वाले वार्ड में नियु1ित नहीं दी जाए। मेयर ने इस पर सहमति जताई और निर्देश दिए हैं।

Posted By: Inextlive