स्कूटी टकराने के विरोध पर रंगबाजों ने भीड़भाड़ वाले रोड पर खुलेआम गुंडई दिखाई. चार साल के बेटे के सामने ठेकेदार को डंडे और लात-घूंसों से पीटा. बेहोश होकर गिरने के बाद भी ठेकेदार को लात मारते रहे. बचाव में आए लोगों के साथ भी रंगबाजों ने मारपीट की. रविवार को हुई मारपीट की घटना को पुलिस सामान्य मान रही थी. गुंडई का 39 सेकंड का वीडियो मंगलवार को सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई. आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.


आगरा: स्कूटी टकराने के विरोध पर रंगबाजों ने भीड़भाड़ वाले रोड पर खुलेआम गुंडई दिखाई। चार साल के बेटे के सामने ठेकेदार को डंडे और लात-घूंसों से पीटा। बेहोश होकर गिरने के बाद भी ठेकेदार को लात मारते रहे। बचाव में आए लोगों के साथ भी रंगबाजों ने मारपीट की। रविवार को हुई मारपीट की घटना को पुलिस सामान्य मान रही थी। गुंडई का 39 सेकंड का वीडियो मंगलवार को सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

बच्चे के साथ जा रहे थे
लोहामंडी में पारस पल्र्स अपार्टमेंट में रहने वाले धर्मेंद्र कुमार ठेकेदारी करते हैं। रविवार रात में वे चार साल के पुत्र गर्व को बिस्किट दिलाने के लिए निकले थे। लौटते समय मारुति एस्टेट रोड पर स्कूटी सवार तीन युवकों ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। वो बच्चे के साथ गिर गए तो युवकों से सही से गाड़ी चलाने को कहा। इसके बाद युवकों ने उनकी स्कूटी की चाभी निकाल ली और अभद्रता करने लगे। बच्चे के साथ होने का हवाला देते हुए चाभी मांगी। तब तक आरोपियों ने फोन कर दो कारों पर सवार आधा दर्जन साथियों को बुला लिया। उनके साथियों ने आते ही डंडे और राड से हमला बोल दिया। बुरी तरह पिटाई करने लगे। जैसे-तैसे बच्चे को स्कूटी पर बिठा कर उसे बचाया। सिर पर चोट लगने से वो बेहोश हो गए। लोगों ने बचाने का प्रयास किया तो उनसे भी मारपीट की और धमकी देते हुए फरार हो गए। वहां मौजूद एक युवक ने मारपीट का वीडियो बना लिया जो मंगलवार को प्रसारित हो गया। इसमें रंगबाज लात घूसों से ठेकेदार और बचाव में आए युवक को पीटते दिख रहे हैं। इंस्पेक्टर जगदीशपुरा आनंदवीर ने बताया कि शिकायत पर सोमवार को कार नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों को वीडियो के आधार पर चिह्नित कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive