शहर के प्लेयर्स को जल्द ही इंडोर स्टेडियम की सौगात मिल सकती है. खेरिया मोड़ के निकट इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार होगा. इसकी क्षमता एक हजार लोगों की होगी जबकि बनाने में 30 करोड़ रुपए की लागत आएगी.

आगरा (ब्यूरो)। शहर के प्लेयर्स को जल्द ही इंडोर स्टेडियम की सौगात मिल सकती है। खेरिया मोड़ के निकट इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार होगा। इसकी क्षमता एक हजार लोगों की होगी, जबकि बनाने में 30 करोड़ रुपए की लागत आएगी। संशोधन के बाद विस्तृत कार्य योजना तैयार हो गई है। प्रोजेक्ट पर अंतिम मुहर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की शुक्रवार को होने वाली बोर्ड बैठक में लगेगी।

प्रोजेक्ट में किए गए सुधार
शहर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की मांग लंबे समय से हो रही है। लेकिन, जमीन के अभाव में ये फंसा हुआ है। इंडोर खेल को बढ़ावा देने और खिलाडिय़ों को सुविधा देने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत इंडोर स्टेडियम बनना तैयार होना है। इसकी कार्य योजना पहले बनी, लेकिन बैठने की क्षमता कम होने सहित दूसरे सुधार के लिए कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने फिर से तैयार करने के निर्देश दिए थे। संशोधित कार्य योजना तैयार हो गई है। प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम के लिए एक हेक्टेयर भूमि का चयन खेरिया मोड़ के निकट हुआ है।

ये व्यवस्था होगी
इंडोर स्टेडियम में तीन टेबिल टेनिस कोर्ट, छह बैडङ्क्षमटन कोर्ट और स्क्वैश कोर्ट दो बनेंगे। इसके साथ ही स्वीङ्क्षमग पूल और जिम भी बनेगा। वहीं प्लेयर्स लाउंज, एडमिन ऑफिस के साथ ही लिफ्ट भी लगेगी। वाहनों के कारण आसपास के क्षेत्र में मुश्किल न हो इसके लिए पहले ही व्यवस्थित पार्किंग तैयार कराई जाएगी। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जीएम अरुण कुमार ने बताया कि इंडोर स्टेडियम की कार्ययोजना को 18 तारीख को होने वाली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। 20 करोड़ रुपए धनराशि स्मार्ट सिटी और 10 करोड़ रुपये आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा दिए जाएंगे।

01 हेक्टेअर में डेवलप होगा इंडोर स्टेडियम
30 करोड़ रुपए है प्रोजेक्ट की लागत
20 करोड़ रुपए खर्च करेगा स्मार्ट सिटी
10 करोड़ रुपए खर्च करेगा आगरा विकास प्राधिकरण


इंडोर स्टेडियम की कार्ययोजना को 18 अक्टूबर को प्रस्तावित बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। प्रोजेक्ट के लिए 20 करोड़ रुपए की धनराशि स्मार्ट सिटी और 10 करोड़ रुपए आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा खर्च किए जाएंगे।
अरुण कुमार, जीएम, स्मार्ट सिटी

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनना है प्रस्तावित
आगरा की खेल प्रतिभाएं निखारने के लिए शहर के अजीत नगर (खेरिया मोड़) में एक अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाए जाने की योजना है। स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट करीब 150 करोड़ रुपए का है। इसमें हॉकी स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम और स्वीमिंग पूल का प्रस्ताव है। स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है। स्मार्ट सिटी की ओर से पहले इंडोर स्टेडियम बनाए जाने की योजना है। इसके बाद भविष्य में हॉकी स्टेडियम और स्वीमिंग पूल बनेगा।

30 करोड़ रुपए में बनेगा इंडोर स्टेडियम
आगरा स्मार्ट सिटी के जीएम अरुण कुमार ने बताया कि स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट में अभी इंडोर स्टेडियम बनाए जाने की योजना है। स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड फिलहाल 30 करोड़ के बजट से इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराएगी। प्रस्ताव पास होने पर इसके निर्माण पर काम शुरू हो जाएगा। जिससे 10 से 12 माह में इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा।

Posted By: Inextlive