नवरात्र महोत्सव की अष्टमी को श्री दुर्गा महोत्सव समिति द्वारा गाजेबाजे के साथ जगत जननी मां दुर्गा की शोभायात्रा निकाली गई. विभिन्न प्रकार के फूल और रंग बिरंगी झालरों से सजाई गई झांकियों ने सभी लोगों का मन मोह लिया.


आगरा (ब्यूरो)। नवरात्र महोत्सव की अष्टमी को श्री दुर्गा महोत्सव समिति द्वारा गाजेबाजे के साथ जगत जननी मां दुर्गा की शोभायात्रा निकाली गई। विभिन्न प्रकार के फूल और रंग बिरंगी झालरों से सजाई गई झांकियों ने सभी लोगों का मन मोह लिया। जगह-जगह आरती और पुष्पवर्षा कर माता रानी का आशीर्वाद लिया गया। इस दौरान शहरी क्षेत्र देवीमय नजर आए।

आरती कर किया शुभारंभ
मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा ने रात 8.30 बजे छोटा चौराहा स्थित श्रीराधा-कृष्ण मंदिर पर दुर्गा मां की आरती उतार कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। सबसे आगे घुड़सवार युवक धर्म ध्वजा फहराते हुए चल रहे थे। उनके पीछे नगाड़ा और बैंडबाजे भजन की धुन बजाते हुए चल रहे थे। भगवान गणेश के डोले के पीछे रंग बिरंगी झालरों से सजाई गई झांकी पर माता रानी का चित्र, तिरुपति बालाजी परिवार, दाऊजी महाराज, बांके बिहारी, लड्डू गोपाल की झांकी आगे बढ़ रही थीं। मध्य में काली अखाड़े अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे। सबसे पीछे जगत जननी अष्ट भुजाधारी मां का रथ था, जिसकी भव्यता देखते ही बन रही थी। शोभायात्रा घंटाघर, सदर बाजार, सेंटर चौराहा, जलेसर रोड, बर्फखाना चौराहा, क्लब चौराहा होते हुए गोपाल आश्रम में पहुंच कर संपन्न हुई। इस दौरान व्यापार मंडल, उप्र उद्योग व्यापार मंडल, अग्रोहा विकास समिति मुख्य शाखा, श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति, अग्रवाल सम्मेलन, अग्रवाल सभा, अग्रवाल धर्मशाला प्रबंध समिति, अपनी दुनिया फाउंडेशन, संस्कार भारती, भारत विकास परिषद मुख्य शाखा, समर्पण शाखा सहित कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने पुष्पवर्षा करते हुए आरती उतारी। मौके पर राजेंद्र अग्रवाल, राजकुमार मित्तल, चट्टनलाल मित्तल, अनिल जैन, सुनील बंसल, अनुग्रह गोपाल अग्रवाल आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive