Agra News: बच्चों ने दिया किडनैपर को गच्चा!
आगरा (ब्यूरो)। अपनी सूझबूझ से शनिवार रात दो बच्चे अपहरण का शिकार होने से बच गए। चॉकलेट दिलाने के बहाने आठ वर्ष के दो बच्चों को एक युवक एक्टिवा पर बिठाकर एक किलोमीटर दूर तक ले गया। रास्ते में परिचित की दुकान देख बच्चे ने आवाज लगा दी। इससे सहमा युवक उन्हें गांधी नगर कॉलोनी में उतारकर भाग गया। परिजन की शिकायत पर पुलिस कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
कमलानगर में गैराज
घटना शनिवार रात आठ बजे की है। सुल्तानगंज पुलिया के इकबाल अली का कमला नगर में कार गैराज है। इकबाल ने बताया, शनिवार रात उनका आठ वर्ष का बेटा फैजल अपनी मां रुखसाना से रुपए लेकर पास की दुकान पर चीज खरीदने जा रहा था। फैजल के साथ पड़ोस में रहने वाला हमउम्र आसिफ भी था। घर के पास एक एक्टिवा सवार दोनों को मिला। फैजल को चॉकलेट दिलाने को कहा। दोनों को अपनी एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने लगा।
परिचित महिला को देख भाग निकला
करीब एक किलोमीटर जाने के बाद गांधी नगर क्षेत्र में परिचित की फास्ट फूड की दुकान है। फैजल ने दुकान पर बैठी परिचित महिला सनीला को आवाज लगा दी। बताया कि अंकल उन्हें कहीं चीज दिलाने ले जा रहे हैं। यह सुन और देखकर एक्टिवा सवार दोनों को दुकान के पास उतारकर भाग गया। फैजल ने घर लौटकर इसकी जानकारी परिजन को दी। पिता इकबाल ने आशंका जताई की स्कूटर सवार बेटे को अगवा करके कहीं ले जा रहा था। उन्होंने शनिवार देर रात विजय नगर चौकी पर पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।