केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के समीर एप पर रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआर्ई फिर सुधर गया. छह ऑटोमेटिक मानीटङ्क्षरग स्टेशनों पर एकत्र आंकड़ों के आधार पर एक्यूआई 142 दर्ज किया गया जो शनिवार के एक्यूआई 172 से कम था. उधर स्मार्ट सिटी के सेंसरों पर शहर में सात स्थानों पर वायु गुणवत्ता खतरनाक स्थिति में दर्ज की गई. करीब एक दर्जन सेंसर पर वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्थिति में रही. हवा में अति सूक्ष्म कण धूल कण व कार्बन कण की मात्रा अधिक रही.


आगरा (ब्यूरो) केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के समीर एप पर रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआर्ई) फिर सुधर गया। छह ऑटोमेटिक मानीटङ्क्षरग स्टेशनों पर एकत्र आंकड़ों के आधार पर एक्यूआई 142 दर्ज किया गया, जो शनिवार के एक्यूआई 172 से कम था। उधर, स्मार्ट सिटी के सेंसरों पर शहर में सात स्थानों पर वायु गुणवत्ता खतरनाक स्थिति में दर्ज की गई। करीब एक दर्जन सेंसर पर वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्थिति में रही। हवा में अति सूक्ष्म कण, धूल कण व कार्बन कण की मात्रा अधिक रही।

खराब एक्यूआई सांसों और फेफडों की बीमारियों के लिए खतरा
समीर एप के अनुसार संजय प्लेस में एक्यूआई मध्यम स्थिति में 174 दर्ज किया गया, जो शनिवार के एक्यूआई 223 से कम था। यहां से थोड़ी दूरी पर स्थित एसबीआइ के जोनल आफिस और संजय प्लेस स्थिति में स्मार्ट सिटी के सेंसर पर यह बहुत खराब स्थिति में रहा। शाहजहां गार्डन में मानीटङ्क्षरग स्टेशन पर एक्यूआई 120 रहा। पुरानी मंडी पर स्मार्ट सिटी के सेंसर पर बहुत खराब और श्मशान घाट पर यह खतरनाक स्थिति में दर्ज की गई। सुल्तानपुरा, बाग फरजाना, शाहगंज चौराहा, राजा की मंडी, कलाकृति और राजेश्वर मंदिर पर स्मार्ट सिटी के सेंसर पर वायु गुणवत्ता खतरनाक स्थिति में रही। एक्यूआई बहुत खराब होने की स्थिति में सांस व फेफड़ों की बीमारियों का खतरा और खतरनाक स्थिति में होने पर बीमार लोगों को गंभीर खतरा और सेहतमंद लोगों के बीमार पडऩे की स्थिति होती है। एक्यूआई बढ़ा हुआ होने से एसएन मेडिकल कॉलेज, निजी अस्पतालों में श्वास व अस्थमा रोगियों की संख्या बढ़ी है।-----------------------स्टेशन, एक्यूआई (शाम सात बजे)संजय प्लेस, 174मनोहरपुर, 101सेक्टर तीन-बी, 170शास्त्रीपुरम, 125रोहता, 137शाहजहां गार्डन, 120----------स्मार्ट सिटी के सेंसर पर स्थिति (शाम सात बजे)स्टेशन, एक्यूआई, स्थितिएसबीआइ जोनल आफिस, 399, बहुत खराबश्मशान घाट, 410, खतरनाकपुरानी मंडी, 360, बहुत खराबसुल्तानपुरा, 499, खतरनाकसंजय टाकीज, 380, बहुत खराबजीपीओ चौराहा, 351, बहुत खराबसिकंदरा तिराहा, 362, बहुत खराबबाग फरजाना, 499, खतरनाकराजा की मंडी, 401, खतरनाकशाहगंज चौराहा, 499, खतरनाककलाकृति, 403, खतरनाकराजेश्वर मंदिर, 495, खतरनाकआइएसबीटी, 366, बहुत खराब

Posted By: Inextlive