आगरा ब्यूरो फ्रांस में ओङ्क्षलपिक गेम्स के चलते जुलाई व अगस्त के ठंडा रहने के बाद पर्यटन उद्यमियों को अक्टूबर से शुरू होने वाले पर्यटन सीजन से बड़ी आस लगी है. जुलाई व अगस्त की अपेक्षा विदेशी पर्यटकों ने अच्छी संख्या में एडवांस बुङ्क्षकग कराई हैं. वर्ष 2023 के अक्टूबर की अपेक्षा 75 प्रतिशत एडवांस बुङ्क्षकग हुई हैं जिनमें अभी वृद्धि होने की उम्मीद पर्यटन उद्यमी संजोए हैं. नवंबर में सहालग और दिसंबर में चिकित्सकों की कांफ्रेंस पर्यटन को बूम देंगी.

अक्टूबर से मार्च तक रहता है टूरिस्ट सीजन
शहर में पर्यटन सीजन अक्टूबर से मार्च तक रहता है। इन दिनों यहां मौसम अनुकूल होता है और अधिक गर्मी नहीं पड़ती है। अप्रैल से सितंबर तक भारतीय पर्यटक तो खूब आते हैं, लेकिन विदेशी पर्यटकों की संख्या कम रहती है। वर्ष 2023 में 65.21 लाख भारतीय और 5.83 लाख विदेशी पर्यटकों समेत करीब 71.05 लाख पर्यटक ताजमहल देखने आए थे। इस वर्ष जनवरी से जुलाई तक 35.42 लाख भारतीय और 3.77 लाख विदेशी पर्यटकों समेत करीब 39.91 लाख पर्यटकों ने ताजमहल देखा। पिछले वर्ष 5.83 लाख विदेशी आए थे, जबकि इस वर्ष सात माह में ही 3.77 लाख विदेशी पर्यटक आ चुके हैं। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष विदेशी पर्यटकों का मासिक औसत अधिक है, जिससे इस बार उनकी संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है।
----
नवंबर-दिसंबर में नहीं मिल रहे
नवंबर में सहालग शुरू हो जाएगा। सितारा होटल शादी की बुङ्क्षकग कराने वाली पार्टियों से कमरे भी बुक कराते हैं। दिसंबर के पहले पखवाड़े में शहर में देशभर के सर्जन की पांच दिवसीय कांफ्रेंस हो रही है। नवंबर में सहालग और दिसंबर में कांफ्रेंस के चलते सितारा होटलों में कमरे मिलने में मुश्किल हो रही है। हालांकि, बजट क्लास होटलों में कमरे उपलब्ध हैं।

----
फ्रांस में ओङ्क्षलपिक के चलते जुलाई-अगस्त में विदेशी पर्यटक कम आए। अक्टूबर में स्थिति थोड़ी बेहतर है। नवंबर में सहालग शुरू होने और दिसंबर में चिकित्सकों की कांफ्रेंस होने से होटलों में कमरे आसानी से नहीं मिल रहे हैं.-
राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष ली पैसेज टू इंडिया

अक्टूबर में होटल में अच्छी बुङ्क्षकग है। नवंबर में सहालग शुरू होने के साथ ही शादियों की अच्छी बुङ्क्षकग है। दिसंबर में कांफ्रेंस शुरू हो जाएंगी। इस वर्ष पिछले वर्ष से बेहतर कारोबार होने की उम्मीद है।
-अमूल्य कक्कड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष होटल क्लार्क शीराज
----
ताजमहल पर पिछले कुछ वर्षों में पर्यटकों के आंकड़े
वर्ष, भारतीय, विदेशी, कुल
2019, 48.45 लाख, 8.15 लाख, 56.60 लाख
2020, 11.84 लाख, 2.07 लाख, 1.39 लाख
2021, 29.62 लाख, 19 हजार 441, 29.81 लाख
2022, 55.91 लाख, 1.56 लाख, 57.47 लाख
2023, 65.21 लाख, 5.83 लाख, 71.05 लाख
2024, 35.42 लाख, 3.77 लाख, 39.91 लाख
वर्ष 2024 के आंकड़े एक जनवरी से 31 जुलाई तक के हैं.
----
हाईलाइटर
- 400 के करीब सितारा और बजट क्लास होटल हैं शहर में
- 125 के करीब पंजीकृत पेइंग गेस्ट हाउस संचालित हो रहे हैं
- 3.5 लाख लोग आश्रित हैं शहर में पर्यटन पर
- 4 हजार के करीब गाइड हैं सभी तरह के मिलाकर
-3 विश्व धरोहर ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी हैं.

Posted By: Inextlive