Raksha Bandhan 2024: तीन करोड़ के घेवर से किया मुंह मीठा
आगरा.( ब्यूरो ) भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व सोमवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। राखी बांधने के लिए बहनें सुबह से ही उत्साहित दिखीं, लेकिन भद्रा नक्षत्र के चलते बहनों को राखी बांधने के लिए इंतजार करना पड़ा। दोपहर 1.24 बजे भद्रा काल समाप्ति के बाद भाइयों की कलाई में राखी बांधी। भाइयों ने उपहार देने के साथ उन्हें रक्षा का वचन दिया। वहीं बहनों को गिफ्ट दिए, भाई का मुंह मीठा कराने के लिए बहनों ने घेवर को अधिक पसंद किया।
मलाईदार और केसर घेवर की डिमांड
रक्षाबंधन के मौके पर घेवर की खूब बिक्री हुई, बूजवासी मिष्ठान भंडार के स्वामी सत्यप्रकाश ने बताया कि इस बार लगभग तीन करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है। घेवर की दुकानों पर अधिक भीड़ रही। बहनों ने मिष्ठान भंडार में कई कि स्म के घेवर चेक किए, जिसमें मलाई दार घेवर और केसर घेवर की अधिक डिमांड रही। महिलाएं शादी के बाद पहले रक्षाबंधन पर भाइयों को राखी बांधने के लिए मायके आईं। उन्होंने घेवर को पहली पसंद बताया। रक्षाबंधन को पूरे दिन हर्षोल्लास बना रहा। साथ ही मनपसंद के पकवान और घूमने जाने का मौका भी बच्चों के लिए रोमांच भरा था।
रक्षाबंधन पर लोगों ने खूब लिया घेवर का स्वाद
पेठे की विभिन्न किस्मों के लिए मशहूर आगरा शहर त्योहार पर मिलने वाली महंगी मिठाइयों के लिए भी जाना जाता है। रक्षाबंधन पर शहर के विभिन्न मिठाई की दुकानों पर घेवर, लड्डू और गुजिया की एक दिन में करोड़ों रुपए की बिक्री हुई। मिठाई विक्रेताओं ने घेवर की अधिक डिमांड को देखते हुए घेवर की कई तीन से चार वैरायटी तैयार की। पांच सौ रुपए से लेकर सात रुपए प्रतिकिलो तक घेवर बिकी। सादा घेवर, मूंग दाल घेवर और पाइनेपल घेवर में सबसे अधिक मूंग दाल घेवर लोगों ने खरीदारी की।
रक्षाबंधन पर्व को लेकर घर-घर में व्यापक तैयारियां की गईं। सोमवार सुबह लोगों ने पूजा अर्चना की। दोपहर 1.24 बजे भद्रा नक्षत्र समाप्ति के बाद बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक किया, भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर मिठाई खिलाई। सुख-दुख में साथ निभाने का वचन भाइयों से लिया। भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर हमेशा साथ निभाने का वचन दिया। रंग-बिरंगी राखियों को लेकर बच्चों में अजीब उत्साह दिखा। राखियों से कलाई सजवाने को बच्चों में होड़ लगी रही। इसके अलावा मिलने वाले उपहारों का इंतजार बच्चों को रहा।
लजीज व्यंजनों का लिया आनंद
त्योहार चाहे कोई भी हर घर में खास दिन पर लजीज व्यंजन बनते हैं। रक्षाबंधन पर्व पर भी विशेष पकवान तैयार किए गए। खंदारी के देवनगर में रहने वाली महक हांडा का कहना है कि त्योहार को खास बनाने के लिए विशेष पकवान की आवश्यकता होती है। इसके लिए उन्होंने सत्तु कचौरी, मीठा पुलाव, खीर, मिक्स सब्जी त्योहार पर बनाई थी। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की मिठाई व नमकीन बाजार से खरीद कर लाईं। जिसका स्वाद लेकर सभी ने त्योहार को आनंद लिया। इसी तरह अन्य घरों में भी माहौल रहा।
बसों को रोका बहनों से बंधवाई राखी
रक्षाबंधन पर यात्रियों को दिक्कतों से बचाने के लिए रोडवेज बसों के चालक और परिचालकों के अवकाश को रद कर दिया है। आवेदन पर विचार नहीं किया गया। सोमवार को बाह सहित कई अन्य डिपो के चालक बसों को लेकर गंतव्य स्थल के लिए रवाना हो गए। फोन पर चालकों से बहनों की बात हुई। इटावा-दिल्ली मार्ग सहित अन्य में कई बहनें पहुंच गईं। भाइयों को राखी बांधी। क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि बस को तीन से पांच मिनट के लिए रोका गया था।