आगरा. ब्यूरो जीआईसी कॉलेज में 51 वीं मंडल स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. इसमें आगरा मथुरा मैनपुरी और फिरोजाबाद से आए लगभग 110 स्टूडेंट्स और 12 टीचर्स ने समाज के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय पर मॉडल बनाकर नवाचार दिखाए. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद लखनऊ और राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान की ओर से वैज्ञानिक प्रदर्शनी का संयोजन जीआईसी के प्रिंसिपल मानवेंद्र सिंह और कार्यक्रम प्रभारी डॉ. निखिल जैन द्वारा किया गया.


प्रदर्शनी का शुभारंभ चीफ गेस्ट जीआईसी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल रामनाथ गौतम ने किया। प्रदर्शनी में विभिन्न जिलों से आए सीनियर व जूनियर वर्ग के स्टूडेंट्स ने एंटी सुसाइडल रूम, खुद को जानो, मैग्लेव, मोर्सकोट ट्रांसलेटर, चंद्रयान-3, सेफ ड्राइविंग चश्मा, गैस लीकेज डिटेकटर जैसे आकर्षक मॉडल प्रदर्शित किए। संचालन वीडी पाराशर ने किया। निर्णायक मंडल में डॉ। गौरव प्रकाश, डॉ। जावेद अहमद और डॉ। सत्यदेव शर्मा उपस्थित रहे। इस दौरान रीता यादव, जिला समन्वयक फिरोजाबाद अश्विनी कुमार जैन, जिला समन्वयक मथुरा अमित तायल, डॉ.प्रिया मिश्रा, इला शर्मा, सोनाक्षी तोमर, अनु वर्मा, कुसुम लता, राजेश कुमार बघेल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive