Agra Newsदीक्षा समारोह की तैयारी करेंगी स्पेशल '22Ó
इनको दी गई जिम्मेदारी
विश्वविद्यालय के 90वें दीक्षांत समारोह के लिए आयोजन समिति का गठन कुलपति प्रो। आशुरानी की अध्यक्षता में किया गया। स्वागत और निमंत्रण समिति के संयोजक प्रो। अजय तनेता, योग्यता निर्धारण समिति के प्रो। मो। अरशद, मंच सज्जा के प्रो। संजय चौधरी, अनुशासन समिति के प्रो। मनु प्रताप को बनाया गया है। भोजन व्यवस्था समिति के संयोजक प्रो। शरद चन्द्र उपाध्याय, कुलपति कार्यालय और अतिथिगृह व्यवस्था समिति के संयोजक प्रो। संतोष बिहारी शर्मा, सभागार समिति के संयोजक प्रो। ब्रजेश रावत, शोभायात्रा समिति के संयोजक प्रो.संतोष बिहारी शर्मा बनाए गए हैं। डिग्री व पदक निर्माण समिति के संयोजक प्रो। मनु प्रताप, सजीव प्रसारण समिति के संयोजक प्रो.अनिल गुप्ता, ङ्क्षप्रङ्क्षटग समिति के संयोजक प्रो। बीपी ङ्क्षसह, डिग्री वितरण समिति के संयोजक प्रो। यूसी शर्मा, सामाजिक सेवा कार्य समिति के संयोजक प्रो। लवकुश मिश्रा, टैंट व्यवस्था समिति के संयोजक प्रो। संजय चौधरी, पोशाक व्यवस्था समिति के संयोजक प्रो। अर्चना ङ्क्षसह को बनाया गया है। वार्षिक प्रगति समिति के संयोजक प्रो। प्रदीप श्रीधर, खेलकूद समिति के संयोजक डा। अखिलेश सक्सेना, मीडिया समिति के संयोजक प्रो। संजीव कुमार, परिसर विकास समिति के प्रो। भूपेन्द्र स्वरूप शर्मा, जलभरो कार्यक्रम समिति के प्रो। अर्चना ङ्क्षसह, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और प्राथमिक विद्यालय भेंट-सम्मान समिति के संयोजक प्रो। लवकुश मिश्रा बनाए गए हैं।
----------------------
अभी तक सभी परिणाम नहीं हुए घोषित
विश्वविद्यालय ने दीक्षा समारोह की तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक सभी पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित नहीं हुए हैं। स्नातक और परास्नातक के तमाम छात्रों के अधूरे परिणाम हैं। इससे छात्र परेशान हैं।
ङ्क्षहदी प्रश्नोत्तरी में पल्लवी और शिवम ने मारी बाजी
- फोटो - केएमआई में ङ्क्षहदी उत्सव के तहत हुई प्रतियोगता
- 10 दिन तक चलेगा उत्सव, 51 छात्रों ने किया प्रतिभाग आगरा। डॉ। भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के पालीवाल परिसर स्थित केएमआई में बुधवार को ङ्क्षहदी उत्सव का शुभारंभ हुआ। 10 दिन तक चलने वाले उत्सव में पहले दिन ङ्क्षहदी प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। इसमें दयालबाग शिक्षण संस्थान की पल्लवी और दीन दयाल उपाध्याय संस्थान के छात्र शिवम कुमार संयुक्त रूप से विजेता रहे।
51 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
निर्णायक डॉ। नीलम यादव ने बताया कि ङ्क्षहदी की संरचना, व्याकरण, देवनागरी लिपि, ङ्क्षहदी की संवैधानिक, सामाजिक स्थिति और ङ्क्षहदी साहित्य के सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए। लिखित रूप से आयोजित प्रतियोगिता में 51 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से केएमआइ के विशाल कुमार गौड़ तथा सेंट जोंस कालेज की राखी परिहार रहीं। तृतीय स्थान पर रहीमपुर महाविद्यालय मथुरा की ऋजता तोमर और ललित कला संस्थान की राधा कुमारी रहीं। डॉ। शालिनी श्रीवास्तव, डॉ। पल्लवी आर्य, डॉ। तपस्या चौहान, डॉ। रमा, डॉ। मोहिनी दयाल, कंचन आदि मौजूद रहे।