Agra News ताकि स्वर्णिम भविष्य का हो सके निर्माण......कैबिनेट मंत्री
स्टूडेंट्स को दिए बैज
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखला में आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियों व समूह गीतों ने दर्शक दीर्घा में बैठे सभी लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर सीएफ एन्डूज स्कूल में नवीन छात्र संसद के गठन का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। वे स्कूल में अपना कार्य पूरी लग्न तथा कर्तव्य निष्ठा से करेंगे। मुख्य अतिथि ने स्टूडेंट्स को उनके बैज सेशैज व ध्वज प्रदान किए। स्कूल की एमडी ओशिन शर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
स्टूडेंट्स करें अपना लक्ष्य तय
मुख्य अतिथि प्रो। एसपी सिंह बघेल ने अपने भाषण में स्टूडेंट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित करें तथा अपने कर्म में पूर्ण गम्भीरता रखें, ताकि स्वर्णिम भविष्य का निर्माण सुनिश्चित हो सके। इस मल्टीपरपज ऑडिटोरियम के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इंटीरियर डेकोरेटर विनोद शर्मा को मुख्य अतिथि व स्कूल प्रबंध समिति की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया। स्कूल की प्राचार्या रूचि तनवर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
हेड बॉय, हेड गर्ल की उपाधि की प्रदान
अलग-अलग दायित्वों की श्रंखला में भूमिका कुमारी, हेड गर्ल, वीर प्रताप को हेड बॉय की उपाधि प्रदान की गई। अलग-अलग चार हाउसेस की उपाधियां इस प्रकार रही, आजाद हाउस, दिव्यांक ंिसंह, कैप्टन, लक्ष्मी सक्सैना, वाइस कैप्टन, शिवाजी हाउस, अभिनव अशोक, कैप्टन, नव्या मेेहरोत्रा, वाइस कैप्टन, बोस हाउस, तान्या गुप्ता, कैप्टन, सौम्या बंसल, वाइस कैप्टन, रानी लक्ष्मी बाई हाउस, अधिराज सिंह, कैप्टन, धु्रव बंसल, वाइस कैप्टन, स्पोटर्स कैप्टन, आन्या अग्रवाल, स्पोटर्स वाइस कैप्टन, सिद्धी राठौर रहे।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल की टीचर्स रोशनी जैन, चारू तलवार तथा छात्रा आश्वी जैन, सांची गुप्ता, अनन्या यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिव्या कौर, हरिओम सक्सैना, मंथन श्रीवास्तव, सचिन, विजय तिवारी, सोनाली, जितेन्द्र, प्रदीप, संजोली, बबली, सोनम गुप्ता, शिवानी गुप्ता, शिल्पा एवं मनमीत आदि टीचर्स का योगदान रहा।