Agra News फिल्मी स्टाइल में गांजा ले जा रहा था तस्कर गिरफ्तार
क्रिकेट बैट में छुपाकर ले जाया जा रहा था गांजा
शनिवार को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर एक युवक क्रिकेट किट लिए हुए बैठा था। काफी देर से जीआरपी युवक की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। युवक से जब इस बारे में पूछताछ की गई तो युवक ने खुद को क्रिकेट खिलाड़ी बताते हुए कहा कि क्रिकेट खेलने जा रहा है। जीआरपी सिपाही ने जब उसके बैट को देखा तो उसका वजन कुछ अधिक लगा। ठीक से चेक किया तो युवक के बैट में गांजा छुपाकर रखा गया था। युवक के जूते और मौजे में भी गांजा छुपाकर रखा गया था। युवक इसको पलवल सप्लाई देने जा रहा था।सात साल जेल में रह कर आया है युवक
पूछताछ में युवक ने अपना नाम बिजेंद्र कुमार निवासी बठैनकलां, मथुरा बताया। युवक ने बताया कि वो अगरतला से गांजा ला रहा है और पलवल में डिलीवरी देनी है। बिजेंद्र ने जीआरपी को बताया कि खिलाडिय़ों पर किसी को शक नहीं होता। इसलिए बैट में गांजा तस्करी का आइडिया आया। उसने बैट को खोखला करके उसमें गांजा भर दिया था। इंस्पेक्टर जीआरपी आगरा कैंट विकास सक्सेना ने बताया कि बिजेंद्र पहले भी जेल जा चुका है। पलवल थाना में मुकदमा दर्ज है। अगरतला से मध्यप्रदेश के कटनी होकर वह आगरा पहुंचा था। बिजेंद्र ने पूछताछ में बताया कि वह सात साल तक जेल में रहा है।