आगरा ट्रेड सेंटर सींगना में शुक्रवार से तीन दिवसीय शू फुटवियर कंपोनेंट््स एंड टेक्नोलाजी Óमीट एट आगराÓ के 16वें संस्करण की शुरुआत होगी. आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर एफमेक द्वारा आयोजित फेयर में 35 से अधिक देशों के एग्जीबिटर्स भाग ले रहे हैं. यहां 196 स्टाल लगाए गए हैं. फेयर में करीब छह हजार ट्रेड विजिटर्स और 20 हजार से अधिक विजिटर्स के आने की उम्मीद है.

आगरा( ब्यूरो) आगरा ट्रेड सेंटर, सींगना में शुक्रवार से तीन दिवसीय शू फुटवियर, कंपोनेंट््स एंड टेक्नोलाजी Óमीट एट आगराÓ के 16वें संस्करण की शुरुआत होगी। आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) द्वारा आयोजित फेयर में 35 से अधिक देशों के एग्जीबिटर्स भाग ले रहे हैं। यहां 196 स्टाल लगाए गए हैं। फेयर में करीब छह हजार ट्रेड विजिटर्स और 20 हजार से अधिक विजिटर्स के आने की उम्मीद है।


आगरा ट्रेड सेंटर में गुरुवार को हुई प्रेसवार्ता में यह जानकारी एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने दी। उन्होंने बताया कि स्टाल पर क्यूआर कोड स्कैन कर विजिटर्स अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे। इस बार का मुख्य आकर्षण ताइवान के चार, स्पेन के तीन, स्विट््जरलैंड व स्पेन के एक-एक सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रहेंगे। ताइवान के प्रतिनिधिमंडल की सहभागिता से तकनीकी साझेदारी तय होगी। शहर को लेदर शूज के लिए जाना जाता है, अब नान-लेदर शूज के उत्पादन व निर्यात को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा। एफमेक के संयोजक कैप्टन एएस राणा ने बताया कि फेयर में नई तकनीक, नए उपकरण, नई मशीनरी के बारे में जानने का अवसर लोगों को मिलेगा। Óमीट एट आगराÓ सिर्फ व्यापारिक मेला नहीं, बल्कि यह ऐसा प्लेटफार्म है, जो उद्योग के सभी हिस्सों को जोड़ता है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सहगल ने बताया कि मीट एट आगरा की रेपूटेशन रेट 55 प्रतिशत से अधिक है, जो इसकी सफलता को साबित करती है। इसमें ओवरसीज एग्जीबिटर्स की भागीदारी को 50 प्रतिशत तक ले जाना है। फेयर, स्थानीय उद्योग के लिए लाभकारी होने के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मील का पत्थर साबित हो रहा है। आयोजन समिति के चेयरमैन गोपाल गुप्ता, एफमेक के सचिव ललित अरोड़ा, प्रदीप वासन, सुधीर गुप्ता, अशोक अरोड़ा, आरके शुक्ला आदि मौजूद रहे।

--------------
Óमीट एट आगराÓ की खास बातें
-फेयर का उद्घाटन शुक्रवार सुबह 11 बजे राज्य लघु उद्योग निगम के चेयरमैन राकेश गर्ग और लेदर सेक्टर स्किल काउंसिल के अध्यक्ष मुख्तारुल अमीन करेंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पांच समूहों को एक्सीलेंस अवार्ड दिया जाएगा.-35 से अधिक देशों और 50 से अधिक वर्टिकल के उत्पाद सुबह 10 से शाम छह बजे तक फेयर में देखे जा सकेंगे.-शनिवार को भारत में निवेश, उद्योग के लिए भूमि अधिग्रहण, वित्त प्रबंधन, उद्यम पूंजी, एमएसएमई एक्सचेंज और जोखिम प्रबंधन फैक्टङ्क्षरग पर तकनीकी सत्र होंगे.-फेयर के अंतिम दिन रविवार को व्यावसायिक आंकड़ों व उपलब्धियों पर चर्चा और बेस्ट एग्जीबिटर्स को सम्मानित किया जाएगा।

Posted By: Inextlive