अब शू कतरन नालों को चोक नहीं करेगी और न ही ये प्रदूषण की वजह बनेगी. इसको लेकर नगर निगम की ओर से एक प्रयास किया गया है. जिसमें शू कतरन से चटाई तैयार कराई जा रही हैं.

आगरा.( ब्यूरो )अब शू कतरन नालों को चोक नहीं करेगी और न ही ये प्रदूषण की वजह बनेगी। इसको लेकर नगर निगम की ओर से एक प्रयास किया गया है। जिसमें शू कतरन से चटाई तैयार कराई जा रही हैं। इस कार्य को सेल्फ हेल्पिंग ग्रुप की महिला सदस्यों की ओर से अंजाम दिया जा रहा है। दो अक्टूबर को शू कतरन से तैयार की गई 155 मीटर लंबी चटाई को प्रदर्शित किया जाएगा।

शहर में बड़ेस्तर पर शू कारोबार
शहर में बड़ेे स्तर पर शू कारोबार होता है। लेकिन इस कारोबार से निकलने वाले वेस्टेज का निस्तारण करना किसी चुनौती से कम नहीं है। जहां कतरन नाले को चौक कर देती है। तो वहीं जलाने पर ये पर्यावरण को प्रदूषित करती है। टीटीजेड में होने के चलते इसके जलाने पर भी प्रतिबंध है। ऐेसे में शू कतरन को ठिकाने लगाने के लिए 5 आर के जरिए पहल की गई है। इसमें 5 आर सेंटर पर इकट्ठा शू कतरन से नगर निगम में चटाई तैयार की जा रही हैं। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में अभी 155 मीटर लंबी शू कतरन से तैयार की जा रही है।

20 महिलाएं कर रहीं तैयार
रेखा गुप्ता क्षेत्र स्तरीय समिति की अध्यक्ष रेखा गुप्ता ने बताया कि 20 महिलाएं शू कतरन से चटाई तैयार करने का कार्य कर रहीं है। शू कतरन से तैयार चटाई देखने में काफी आकर्षित और मजबूत भी हैं। इनका इस्तेमाल योगा मैट व अन्य यूज में किया जा सकता है। अभी 155 मीटर लंबी चटाई तैयार होनी है। इसके लिए छह-छह फीट के टुकड़े तैयार किए जा रहे हैं। इसके बाद इन सभी को जोड़ा जाएगा। दो अक्टूबर को 155 मीटर लंबी शू कतरन से तैयार चटाई प्रदर्शित की जाएगी.

6 किलो तक शू कतरन खपाई जा रही एक चटाई में
6 फीट की है एक चटाई


शू कतरन को नाले में या सावर्जनिक स्थल पर नहीं फेंकना चाहिए। शू कतरन से भी कई प्रोडक्ट बनाए जा सकते हैं। सेल्फ हेल्पिंग ग्रुप की सदस्यों की मदद से शू कतरन से चटाई तैयार कराई जा रहीं हैं।
अंकित खंडेलवाल, नगरायुक्त

---------------

प्लास्टिक बैग छोड़कर अपनाएं कपड़े के थैले

आगरा। 155 घंटे के स्वच्छता अभियान के पांचवें दिन सोमवार को नगर के प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों पर नगर की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को प्रतिबंधित प्लास्टिक और पॉलिथिन से होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए इनके विकल्प के रूप में कपड़े और कागज के बैग अपनाने की अपील की गई। सुबह सात बजे से शुरु हुआ अभियान शाम तक चला।

चलाया गया सफाई अभियान
अभियान के दौरान सभी जेडएसओ, सीएसएफआई और एसएफआई अपने-अपने कार्यक्षेत्र में एकत्रित हुए। क्षेत्र के प्रमुख बाजारों और मंदिरों विशेष सफाई अभियान शुरूकिया। ताजगंज क्षेत्र में शमसाबाद रोड स्थित राजेश्वर मंदिर, छत्ता क्षेत्र में मनकामेश्वर के अलावा शाहगंज में पृथ्वीनाथ मंदिर, कैलाश मंदिर रावली के अलावा जीवनी मंडी स्थित खाटूश्याम, बल्केश्वर मंदिर, दाऊजी मंदिर के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया। नगर के प्रमुख बाजारों रावतपाड़ा, सिंधी बाजार, जौहरी बाजार, फतेहाबाद रोड स्थित मार्केट, पुरानी मंडी, शहीद नगर, खेरिया, अर्जुन नगर, सिकंदरा, बोदला, यमुनापार क्षेत्र, बिजलीघर, राजामंडी, मंटोला, किनारी बाजार, भगवान टाकीज के अतिरिक्त नगर के तमाम अन्य प्रमुख मार्केट में सफाई अभियान चलाकर मार्गों पर सुंदर रंगोली बनाई गयीं। आई लव सेल्फी पॉइंट से ताज ईस्ट गेट तक स्वछता ही सेवा रैली निकली गई, जिसमे इंडिया राइजिंग एनजीओ और एसडीएस टीम ने सभी दुकानों पर खरीदारी को आने वाले लोगों को प्रतिबंधित पॉलिथिन और प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी। पालीथिन के बजाय वे लोग सामान आदि खरीदने के लिए कपड़े या कागज बैग का इस्तेमाल करें।

Posted By: Inextlive