आगरा. ब्यूरो हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आराधना संस्था एवम हिंदी साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शाम कविता के नाम रही. शनिवार को होटल भावना क्लार्क्स इन में सजी इस महफिल में देश के नामचीन कवियों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान मेरठ से पधारी महिला आयोग सदस्य मनीषा अहलावत और कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ कवि बी पी सिंह मिलिंद ने दीप प्रज्वलित करके किया. इस अवसर पर साहित्य अकादमी की अध्यक्ष डा नीतू चौधरी आराधना की महासचिव डा हृदेश चौधरी और कार्यक्रम समन्वयक कवि पवन आगरी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया.
By: Inextlive
Updated Date: Sat, 14 Sep 2024 10:54 PM (IST)
इन्होंने बांधा समा
डॉ। रुचि चतुर्वेदी की सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुए इस कवि सम्मेलन में यश भारती से सम्मानित गीतकार डा विष्णु सक्सेना ने अपना इन पंक्तियों से समां बांध दिया। चांदनी रात में, रंग ले हाथ में, जिंदगी को नया मोड़ दें, तुम हमारी कसम तोड़ दो, हम तुम्हारी कसम तोड़ दें। हास्य कवि दिनेश दिग्गज ने श्रोताओं को अपने इस डिजिटल प्रेम से खूब हंसाया। फूल ताजा ही सजाने में लगता है, बोझ घुंघरू का उठाने में लगता है, सेल्फी लेने में तो टाइम नही लगता, टाइम तो इमेज बनाने में लगता है। कवि सम्मेलन का सफल संचालन करते हुए हास्य कवि पवन आगरी ने बॉलीवुड और पौराणिक संदर्भों से व्यंग्य किया। दुशासन द्रोपदी के सेंडिल की हील हो गया, सारा वातावरण चीर हरण के बजाय कमीज हरण में तब्दील हो गया।
ये कवि रहे मौजूद
प्रियांशु गजेंद्र, लखनऊ की साक्षी तिवारी, कवि शशांक नीरज, कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ गीतकार बीपी सिंह मिलिंद ने की। अंत में इंक्रेडिबिल इंडिया फाउंडेशन संस्कृति की तरफ से राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता सिंह का सम्मान महासचिव अजय शर्मा और कन्वीनर ब्रजेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर गजेंद्र सिंह, अतुल प्रताप सिंह, कुलदीप ठाकुर, मुकेश डागुर, निशा चौधरी, अनीता चाहर, संजय बैजल, तिलक सिंह, रितु गोयल, दीक्षा रिसाल आदि मौजूद रहे।
Posted By: Inextlive