आगरा. ब्यूरो रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ आगरा फोर्ट और क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को रेल टिकटों के दलाल को पकड़ा. एक दलाल को आगरा फोर्ट और दूसरे को एक सेंटर से पकड़ा गया. दोनों के पास से तीन दर्जन टिकट बरामद किए गए.


रविवार को दलालों को जेल भेज दिया गया.आरपीएफ अधिकारियों को रेल टिकटों की अवैध तरीके से बिक्री की शिकायतें मिली थीं। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन ने आरपीएफ और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम गठित की थी। शनिवार को टीम ने आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन में विशेष अभियान चलाया। मोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया। मोहित के पास से दो तत्काल टिकट सहित अन्य सामान मिला। टीम ने गुरु नानक जन सेवा केंद्र कैंट में छापा मारा। केंद्र से हरजीत ङ्क्षसह को गिरफ्तार किया गया। हरजीत के पास से 22 टिकट बरामद की गईं। प्रभारी निरीक्षक एसएन पाटीदार ने बताया कि दोनों के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

Posted By: Inextlive