Agra News राइट इंवेस्टमेंट, हाई रिटर्न: आनंद वरदराजन
आगरा। (ब्यूरो) समझदारी आपकी संपत्ति बचा सकती है, लेकिन उचित समय पर किया गया निवेश आपकी संपत्ति बढ़ा सकता है। ये बातें टाटा कंपनी के चीफ बिजनेस ऑफिसर आनंद वरदराजन ने कहीं। वह सोमवार को विभव कैपिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर शलभ गुप्ता विभव की ओर से होटल ओबरॉय अमरविलास में आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में फाइनेंस क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पिछले चार साल में बड़ी उपलब्धि
कार्यक्रम में टाटा कंपनी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी (सीबीओ) आनंद वरदराजन मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में उपस्थित थे। समाजसेवी एवं इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि आनंद वरदराजन ने बताया कि रिटेल इंवेस्टर्स क्रांति ही विशाल संपत्ति का सृजन है। उन्होंने कहा कि सिर्फ चार साल से ज्यादा समय में भारत के खुदरा निवेशकों ने अकल्पनीय उपलब्धि हासिल की है। इसे विभिन्न बिंदुओं के अंतर्गत समझा जा सकता है। जैसे रियल एस्टेट, बुलियन, इक्विटी मार्केट और बैंक जमा में भारत की कुल शुद्ध बचत पिछले साल सिर्फ 14 लाख करोड़ रुपए थी, एक अरब बचतकर्ताओं ने सामूहिक रूप से सालाना 14 लाख करोड़ रुपए जमा किए, जबकि 100 मिलियन एक्टिव डीमैट अकाउंट होल्डर्स ने बहुत कम समय में 50 लाख करोड़ रुपए बनाए। इन प्रॉफिट का एक बड़ा हिस्सा स्मॉल और माइक्रो-कैप सेक्टर में निवेश से आया है, जो रिटेल इंवेस्टर्स की विकास और जोखिम के प्रति रुचि को दर्शाता है।
सही सलाहकार ढूंढऩा जरूरी
आनंद वरदराजन ने बताया कि मुद्रास्फीति के विरुद्ध निवेश में हिस्सेदारी ही एकमात्र उपाय है और इसे धन सृजन हेतु एक प्रभावशाली मंत्र बताया। जिसके अनुसार उचित अवसर व सही सलाहकार को ढूंढना, खरीदने का साहस और धारण करने का धैर्य होना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान शलभ गुप्ता ने सभी को इस समूह द्वारा दी जाने वाली विभिन्न निवेश योजनाओं के विषय में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने कहा कि रिटेल इंवेस्टर्स यहां बने रहेंगे, और उनका प्रभाव आने वाले वर्षों में महसूस किया जाएगा। भारत ने ऊर्जा सहित बुनियादी ढांचे के निर्माण में अपनी तकनीकी व मानवीय क्षमताओं को अत्यधिक विकसित किया है। जो निवेशकों को उनके निवेश पर लाभ प्राप्त करने हेतु अनेक अवसर प्रदान करता है। मुख्य अतिथि आनंद वरदराजन ने शलभ गुप्ता के कार्यों, प्रयासों व उनके द्वारा आयोजित सत्र व विभव कैपिटल मिशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके अटूट प्रयासों के कारण यह सत्र संभव हो सका है। सेशन में शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। लार्ज कैप निवेश, स्मॉल कैप, मिड कैप निवेश व इंडेक्स निवेश के विषय में जानकारी हासिल की। संचालन अतिशा अरोरा ने किया।