डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक की ए प्लस ग्रेड मिलने के बाद जिम्मेदारी और बढ़ गई है. अब शताब्दी वर्ष की तैयारी करनी है. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी शोध को बढ़ावा देकर अलग पहचान बनानी है. रविवार को यूनिवर्सिटी के जेपी सभागार में नैक की ए प्लस ग्रेड मिलने पर आयोजित समारोह में सम्मान किया गया.

आगरा.( ब्यूरो )डॉ। भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की ए प्लस ग्रेड मिलने के बाद जिम्मेदारी और बढ़ गई है। अब शताब्दी वर्ष की तैयारी करनी है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी शोध को बढ़ावा देकर अलग पहचान बनानी है। रविवार को यूनिवर्सिटी के जेपी सभागार में नैक की ए प्लस ग्रेड मिलने पर आयोजित समारोह में सम्मान किया गया।

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छवि में सुधार
मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि नैक की ए प्लस ग्रेड का श्रेय कुलपति प्रो। आशु रानी के साथ ही शिक्षक, कर्मचारी और छात्रों को जाता है। अब देश और विदेश में उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छवि में सुधार हो रहा है। प्रदेश प्रगति की तरफ अग्रसर है। कुलपति प्रो। आशु रानी ने सफाई कर्मियों की प्रशंसा की। कहा कि सभी के सहयोग से यह उपलब्धि मिली है। कहा कि नैक ए प्लस के बाद जिम्मेदारी और बढ़ गई है।


नैक के निरीक्षण पर राजभवन से नजर
2027 में यूनिवर्सिटी को 100 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, इसके लिए अभी से तैयारी में जुटना है। शोध कार्य से यूनिवर्सिटी की अलग पहचान बनानी है। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के निर्देशन में तैयारी की गई। निरीक्षण के दौरान राजभवन से ओएसडी पंकज जानी लगातार नजर बनाए रखे रहे। डीन एकेडमिक प्रो। संजीव कुमार ने नैक की तैयारी के दौरान आई समस्याएं, उनके समाधान के साथ ही किस तरह से टीम वर्क से किए गए कार्य के अनुभव शेयर किए।

एफमेक के अध्यक्ष ने की सराहा
यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर ने यूनिवर्सिटी में किए गए सुधार के प्रयासों को सराहा। संचालन प्रो। ब्रजेश रावत ने किया। प्रति कुलपति प्रो। अजय तनेजा, प्रो। शरद चंद्र उपाध्याय, प्रो। बिदुशेखर शर्मा, प्रो। विनीता सिह मौजूद रहे।


वीसी के नेतृत्व में बेहतर कार्य
आईक्यूएसी के निदेशक प्रोफेसर संजीव कुमार ने बताया कि अपने संस्मरण बताएं तथा किन-किन कठिनाइयों से निकालकर किस प्रकार से आज हम इस मुकाम तक पहुंच सके हैं, इसके बारे में इसका श्रेय पूरी टीम को दिया। कुलाधिपति के निर्देशन में कुलपति प्रोफेसर आशु रानी के नेतृत्व में हमारी टीम बहुत बढिय़ा काम कर रही है और आगे भी हम प्रयास करते रहेंगे।

प्रो वीसी ने शहर के लोगों को दी बधाई
प्रो कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा ने इसका श्रेय यूनिवर्सिटी के सभी घटकों को दिया तथा पूरे शहर वासियों को भी बधाई दी, इसका श्रेय कुलपति प्रोफेसर आशु रानी के कुशल नेतृत्व को दिया। कुलपति ने इसका श्रेय यूनिवर्सिटी के छात्रों कर्मचारी, टीचर्स और अधिकारियों को देने के साथ-साथ बताया कि राजभवन से ए प्लस ग्रेड की सराहना की गई है। वहां से निर्देश दिए जा रहे थे।

राज भवन में दिया गया था प्रेजेंटेशन
राजभवन से राज्यपाल के ओएसडी पंकज जानी लगातार की ब्रीफिंग कर रहे थे। एक-एक चीज को ध्यान से देखा जा रहा था, कई बार राज भवन में जाकर प्रेजेंटेशन दिया। जिसमें कुलाधिपति द्वारा हम लोगों को लगातार निर्देश दिए जा रहे थे, जिसके क्रम में हम लोग पूरी टीम के साथ काम कर रहे थे अपनी सभी कर्मियों को दूर करने का प्रयास लगातार जारी था।

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रयास
सबसे पहले बधाई देने वालों में भी हमारी मातृशक्ति के रूप में नेतृत्व कर रहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ही थीं जिनके नेतृत्व में उत्तरप्रदेश में उच्चशिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रयास किए जा हैं। जिस प्रदेश को उच्चशिक्षा के लिए अच्छा नहीं मानते थे आज वहां अनेक यूनिवर्सिटी ए प्लस प्राप्त कर रहे हैं। संचालन प्रोफेसर ब्रजेश रावत द्वारा किया गया।

Posted By: Inextlive