Agra News एक घंटे की देरी से पहुुंचे स्कूल
स्कूल खुलने से बढ़ा है दबाव
कड़ाके की सर्दी के चलते बंद चल रहे स्कूलों के सोमवार को खुलने से सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ा है। इसका कारण अधिकांश स्कूलों और कार्यालय का समय एक होना है। स्कूल वाहन सुबह 9:30 से 10 बजे के बीच बच्चों को लेकर निकलते हैं। बाजारों और कार्यालयों के खुलने का समय यही होने से प्रमुख चौराहों पर वाहनों का दबाव तीन गुना अधिक बढ़ गया है।
सिकंदरा तिराहे पर इसलिए लगता है जाम
-सिकंदरा तिराहे पर रोड इंजीनियङ्क्षरग में कमी है। सिकंदरा रेल ओवर ब्रिज ङ्क्षसगल लाइन है, इससे तिराहे के साथ ओवर ब्रिज पर भी जाम लगता है। ओवर ब्रिज के नीचे बनी कॉलोनियों से आने वाले वाहन चालक दो तरफ जाते हैं। इनमें कुछ ओवर ब्रिज पर भी चढ़ते हैं। इससे ओवर ब्रिज और उसके नीचे जाम की स्थिति हो जाती है।
-सिकंदरा-बोदला रेल ओवर ब्रिज पर तीन ओर से वाहन आते हैं। बोदला की ओर से आने वाले जिन वाहनों को मथुरा जाना है, वह भी रेल ओवर ब्रिज पर आते हैं। तिराहे से वाहन तीन ओर जाते हैं। गुरु का ताल, सिकंदरा थाना और मथुरा की ओर। वाहनों के आमने-सामने आने से जाम लगता है।
-रेल ओवर ब्रिज से नीचे उतरते ही ऑटो और ई-रिक्शा वहां खड़े हो जाते हैं। इससे बोदला की ओर से आने वाले वाहनों का आवागमन अवरूद्ध हो जाता है। ओवर ब्रिज पर वाहनों की लाइन लग जाती है।
----------
सुझाव
-समस्या से निपटने को ओवर ब्रिज के नीचे से आने वाली दोनों सड़कों पर बैरियर लगाए जाएं। इससे ओवर ब्रिज के नीचे से आने वाले वाहन थोड़ा आगे जाकर यूटर्न लेकर ओवर ब्रिज पर चढ़ेंगे तो यातायात प्रभावित नहीं होगा।
-ऑटो और ई-रिक्शा को रेल ओवर ब्रिज के नीचे खड़ा करने की व्यवस्था हो, वहां बोदला से सिकंदरा तिराहे की ओर आने वाले वाहन बिना रुके अपने गंतव्य पर जा सकेंगे.
-चौराहों पर 50 मीटर के दायरे में बनाए गए नो एक्टिविटी जोन कड़ाई से पालन हो, यहां खड़े होने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाए।
---------
यहां हुआ सुधार
-लोहामंडी चौराहे से मदिया कटरा तिराहा और बोदला चौराहे पर ग्रिल लगाई गई हैं। इससे गलत दिशा से आने वाले वाहनों पर अंकुश लगा।
-बिजलीघर पर चौराहे से पुल के नीचे तक डिवाइडर बनाकर यातायात को व्यवस्थित करने के साथ ही वाहनों की पार्किंग को सही किया गया।
-------
यातायात नियंत्रण कक्ष में टीएसआई तैनात जो जाम की सूचना देता है। तीन डायनामिक टीमें बनाई हैं, जो एमजी रोड, मदिया कटरा से गुरु का ताल और वजीरपुरा तिराहे पर स्कूलों के खुलने और छुट्टी के समय सक्रिय रहती हैं।
सैयद अरीब अहमद, एसीपी यातायात
--------------
टाक टाक
सभी स्कूल एक ही समय पर खुल रहे हैं। भतीजे और भतीजी को लेकर जाने के दौरान लोहामंडी से घटिया तक जाम ने परेशान कर दिया। बच्चे भी बाइक पर बैठे-बैठे थक गए। समय में थोड़ा परिवर्तन होना चाहिए ।
हरीश चौधरी, सिर की मंडी
-------
बुधवार को सुबह न्यू आगरा जाने के लिए निकले थे। सिकंदरा से गुरुद्वारा तक के रास्ते में बहुत बुरा हाल था। स्कूली वाहनों के कारण खंदारी पर भी बुरा हाल था। यातायात कर्मियों के प्रयास काम नहीं आ रहे थे। इसके लिए और इंतजाम की जरूरत है।
कश्मीरी देवी, बोदला