आगरा. ब्यूरो ट्रेन में पटाखे व अन्य किसी भी तरह का ज्वलनशील पदार्थ लेकर सफर न करें. ये खुद के साथ ट्रेन में सफर कर रहे अन्य पैसेंजर्स के लिए भी घातक हो सकता है. ये अपील शुक्रवार को डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने सभी रेल पैसेंजर्स से की. उन्होंने बताया कि ट्रेन ऑपरेशन और पैसेंजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आगरा रेल मंडल में सघन संरक्षा अभियान शुरू किया गया है. इसमें रेल सुरक्षा बल कमर्शियल और इलेक्ट्रिक डिमार्टमेंट के कर्मचारियों की ओर से इस सेफ्टी ड्राइव चलाई जा रही है.


पैसेंजर्स सुविधाओं का लिया फीडबैक
आगरा रेल मंडल के डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने दीपावली एवं छठ की यात्री भीड़ को देखते हुए मथुरा जंक्शन स्टेशन का निरीक्षण किया। प्लेटफॉर्म पर पैसेंजर्स सुविधाओं को देखा। पैसेंजर्स से सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। मंडल के स्टेशनों पर पैसेंजर्स की संख्या में संभावित इजाफा के आधार पर मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकीय कर्मचारियों की तैनाती की गई है। स्टेशनों पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां अधिकारियों एवं पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे। स्टेशन पर टिकट के लिए पैसेंजर्स को परेशान न होना पड़े, इसके लिए टिकट काउंटर की संख्या पर्याप्त रहेगी। जिसमें रिजर्वेशन टिकट काउंटर के साथ अनारक्षित टिकट विंडो की संख्या भी आवश्यकता अनुसार बढ़ाई जाएगी।

-----------------------------


87505 रुपए वसूला जुर्माना
आगरा। अछनेरा स्टेशन पर बिना टिकट पैसेंजर्स, स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। कुल 192 पैसेंजर्स से 87505 रुपए जुर्माना वसूला गया। चेकिंग में सीटीआई लहरी राम मीना, सीटीआई बलजीत सिंह, सीटीआई मोहम्मद गुलजार व अन्य स्टाफ मौजूद रहा। जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर कराई जा रही हैं, जिससे बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फै लाने वाले पैसेंजर्स पर रोक लगाई जा सके।

Posted By: Inextlive