इंडियन प्रीमियर लीग आइपीएल 2025 में आगरा के स्टार खिलाड़ी राहुल चाहर सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा होंगे. रविवार को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हुई आइपीएल खिलाडिय़ों की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने तीन करोड़ 20 लाख रुपए की सर्वाधिक बोली लगाकर उन्हें टीम में शामिल किया. उनके भाई दीपक चाहर के लिए सोमवार को नीलामी होगी.

आगरा (ब्यूरो) इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) 2025 में आगरा के स्टार खिलाड़ी राहुल चाहर सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा होंगे। रविवार को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हुई आइपीएल खिलाडिय़ों की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने तीन करोड़ 20 लाख रुपए की सर्वाधिक बोली लगाकर उन्हें टीम में शामिल किया। उनके भाई दीपक चाहर के लिए सोमवार को नीलामी होगी।

परिवार में खुशी का माहौल
वर्ष 2017 में राहुल चाहर ने पहली बार आइपीएल में राइङ्क्षजग पुणे सुपरजायंट््स के साथ जुड़े। टीम ने उन्हें 10 लाख रुपए में खरीदा था। इसके अगले ही वर्ष 2018 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया, जहां वह 2021 तक रहे। वर्ष 2022 से 24 तक वह पंजाब ङ्क्षकग्स इलेवन का हिस्सा रहे। अब वर्ष 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राहुल को 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा है। राहुल को जैसे ही पंजाब ङ्क्षकग्स इलेवन ने टीम से रिलीज किया था, तो उन्हें दूसरी टीम में चयन को लेकर कई स्तर पर चर्चाएं होने लगीं। लेकिन सभी चर्चाओं को पीछे छोड़ते हुए राहुल चाहर ने अपनी काबिलियत के दम पर अपने एक करोड़ के बेस प्राइज से अधिक 3.2 करोड़ की राशि पर चयन पक्का किया। इससे उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उनके ताऊ लोकेंद्र चाहर ने बताया कि राहुल के चयन पर हमें पूरा भरोसा था। राजस्थान घरेलू क्रिकेट में राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके परिणाम स्वरूप हैदराबाद टीम ने उसे बेस प्राइज से दोगुने दाम पर खरीदा है।


दीपक के लिए आज लगेगी बोली

रविवार को खिलाडिय़ों के लिए एक से लेकर 13 नंबर टेबल तक के खिलाडिय़ों की बोली लगाई गई। सोमवार को शेष टेबल के लिए बोली लगाई जाएगी। दीपक चाहर टेबल नंबर 16 में शामिल हैं, तो उनकी बोली भी सोमवार को ही लगेगी। पिता लोकेंद्र चाहर का कहना है कि दीपक की तैयारी इस बार पिछली बार की तुलना में कहीं अच्छी है। गेंदबाजी में उसने बहुत मेहनत की है। इस वर्ष मैचों में उसकी आक्रमक गेंदबाजी देखने को मिलेगी। पावरप्ले में गेंदबाजी के लिए दीपक से उपयुक्त विकल्प हैं। उम्मीद है कि सीएसके ही उन्हें वापस खरीद सकती है। अन्य टीमें भी दीपक को अपने साथ लाने का प्रयास करेंगी। दीपक को भी भरोसा है कि चेन्नई उन्हें फिर खरीद लेगी.बता दें कि आइपीएल 2025 नीलामी से पूर्व चेन्नई सुपर ङ्क्षकग्स ने दीपक चाहर को रिली•ा कर सभी को हैरान कर दिया था क्योंकि दीपक ने आइपीएल में अपना सफल 2016 में शुरू किया और सबसे पहले उन्हें राइङ्क्षजग पुणे सुपरजायंट््स ने चुना था। 2018 में वह एमएस धोनी की चेन्नई सुपर ङ्क्षकग्स का हिस्सा बने। 81 मैच में उन्होंने 7.98 के औसत से 77 विकेट लिए। 13 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

ध्रुव 14 करोड़ में हो चुके हैं रिटेन
आगरा के स्टार क्रिकेटर विकेटकीपर और धांसू बल्लेबाज ध्रुव जुरैल पहले ही राजस्थान रायल्स द्वारा 14 करोड़ में रिटेन किए जा चुके हैं। वर्तमान में वह आस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट खेल रही टीम का हिस्सा है और पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऋषभ पंत के होते हुए भी टीम में शामिल किए गए हैं।

Posted By: Inextlive