Agra News टाउनशिप को ब्रांड नाम बताने में प्रवीन कुमार फस्र्ट
आगरा। ब्यूरो एडीए की ककुआ-भांडई में बनने वाली टाउनशिप के लिए ब्रांड नाम सुझाने वाले विजेताओं को मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने सम्मानित किया। 280 प्रतिभागियों ने टाउनशिप के नाम सुझाने के साथ ब्रांड नाम सुझाए थे। प्रथम तीन स्थानों पर रहे पांच प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
कराई गई थी प्रतियोगिता
टाउनशिप के लिए ब्रांड नाम व टैगलाइन सुझाने को एडीए ने 25 सितंबर से 15 अक्टूबर तक प्रतियोगिता कराई थी। प्रतिभागियों की प्रविष्टियों का समिति ने परीक्षण किया। 20 प्रविष्टियों को शार्ट लिस्ट करने के बाद उनमें से पांच का चयन कमिश्नर रितु माहेश्वरी और एडीए उपाध्यक्ष अरून्मोली ने किया था। मंगलवार सुबह कमिश्नरी सभागार में पांचों प्रतिभागियों को कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने पुरस्कृत किया। पहले स्थान पर रहे प्रवीन कुमार ने अटल पुरम का सुझाव देते हुए टैगलाइन ए लीगेसी आफ विजन एंड प्रोग्रेस बताई थी। केदार नगर शाहगंज के रहने वाले प्रवीन कुमार जीव विज्ञान के शिक्षक हैं। दूसरे स्थान पर रहे निखिल दुबे ने अनंथम नाम सुझाते हुए अनंथम सोसायटी टाउनशिप आगरा और सरिता राजपूत ने अटल पुरम का नाम सुझाते हुए अटल इरादा फार योर ड्रीम्स टैगलाइन बताई थी। तीसरे स्थान पर रहे हिमांशु मिश्रा ने अटल पुरम और भूपेंद्र कुमार यादव ने समृद्धि का नाम सुझाया था। प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागी को 25 हजार, द्वितीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को 15-15 हजार और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को 10-10 हजार रुपए के डिमांड ड्राफ्ट दिए गए। एडीए उपाध्यक्ष एम। अरून्मोली मौजूद रहीं।