Agra News: दूषित हवा बिगाड़ रही सेहत
आगरा (ब्यूरो)। शहर में धूल कणों का हमला बढऩे से दीपावली से पहले ही लोगों का दम फूलने लगा है। मंगलवार को संजय प्लेस, सेक्टर-तीन आवास विकास कॉलोनी और ताजमहल के नजदीक शाहजहां गार्डन में हवा में घुले अति सूक्ष्म कणों (पीएम 2.5) की अधिकतम मात्रा 300 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से अधिक दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मानक के अनुसार यह बहुत खराब स्थिति है। हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा 40 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।
छह ऑटोमेटिक मॉनिटरिंग स्टेशन हैं
शहर में छह ऑटोमेटिक मॉनिटङ्क्षरग स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता की जांच की जाती है। इन स्टेशनों पर हवा में घुली धूल कणों (पीएम10) की अधिकतम मात्रा रोहता में मानक की दो गुणा, संजय प्लेस, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कॉलोनी, शास्त्रीपुरम में तीन गुणा और शाहजहां गार्डन में चार गुणा से अधिक रही। धूल कणों की अधिकतम मात्रा मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। हवा में अति सूक्ष्म कणों और धूल कणों की मात्रा बढ़ी होने से बुजुर्गों, बच्चों और सांस के रोगियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। छह स्टेशनों पर एकत्र वायु प्रदूषण के आंकड़ों के औसत के आधार पर वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम स्थिति में रहा।
ताजमहल के पास नहीं सुधर रही स्थिति
ताजमहल के नजदीक स्थित शाहजहां गार्डन में अति सूक्ष्म कणों व धूल कणों की मात्रा लगातार बढ़ रही है। यहां मंगलवार को अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा 332 और धूल कणों की अधिकतम मात्रा 249 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई। सोमवार को यहां धूल कणों की अधिकतम मात्रा खतरनाक स्थिति में 435 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गई थी।
----------------------
यह बरतें सावधानी
- सुबह और रात को अधिक वायु प्रदूषण होने पर टहलने नहीं निकलें। सुबह धूप निकलने के बाद टहलें।
- घर में सफाई चल रही है तो सांस के रोगी दूर रहें। बच्चों को भी दूर रखें।
- सांस के रोगी घर से बाहर निकलने पर एन-95, ट्रिपल लेयर और कपड़े का मास्क पहनें।
- वायरल संक्रमण, खांसी होने पर चिकित्सक से परामर्श लें। इन्हेलर की डोज बढ़वाएं।