Agra News बाजार में खड़ी होंगी पिंक टॉयलेट बस, कबाड़ से होगा
आगरा। (ब्यूरो) पिंक टॉयलेट बस को वर्कशॉप से निकालकर रोजाना रोस्टर के अनुसार बाजारों में खड़ा करें। फेस्टिव सीजन में बाजारों में महिला की अच्छीखासी भीड़ रहती है। ऐसे में नगर निगम की ओर से उपलब्ध कराई जा रही बस सेवा का लाभ महिलाओं को मिलना चाहिए। ये दिशा-निर्देश नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने एमएनटी वर्कशॉप के निरीक्षण के दौरान दिए।
कबाड़ से बनेंगी आकृति
शहर के सौंदर्यीकरण के लिए वर्कशॉप में पड़े कबाड़ से तीन से चार फुट तक की विभिन्न आकृतियां बनाये जाने के निर्देश वेस्ट टू वंडर का कार्य कर रहे लोगों को दिए। नगरायुक्त ने कहा कि दीपावली से पहले कबाड़ से बनाए सारस, फूल और अन्य छोटे जानवरों की आकृतियों को नगर के 100 से अधिक स्थानों पर रखवाया जाना है। इसलिए इस कार्य में तेजी लाई जाए। इसके बाद उन्होंने एमजी रोड, प्रतापपुरा चौराहा से आगरा कैंट स्टेशन रोड, नगला छउआ, ईदगाह बस स्टैंड के अलावा फतेहाबाद रोड पर रमाडा तक निरीक्षण किया। आगरा कैंट स्टेशन पर अटल चौक पर लगी पं.दीनदयाल की प्रतिमा पर लगाए पंफलेट्स पर उन्होंने नाराजी जताते हुए उसकी तत्काल सफाई कराने, वहां लगी लाइटों को ठीक कराने और फुटपाथ की मरम्मत कराने के निर्देश निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। कहा कि अगर दोबारा से कोई प्रतिमा पर पंफ्लेट आदि लगाता है तो उसके खिलाफ सख्त कर्रवाई की जाए। थोड़ी दूरी पर उन्होंने दो सार्वजनिक शौचालय बनाने के साथ ही वहां स्थित वेंडिंग जोन को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
श्रीराम चौक से कैंट स्टेशन तक गैंग लगाकर 15 दिन तक सफाई कराने के लिए उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। संजीव वर्मा को कहा। इसके अलावा यहां के डिवाइडरों पर पेंट कराने पोल लाइटों को ठीक कराने के लिए अभियंताओं ततको निर्देशित किया। ईदगाह बस स्टैंड के निकट सुलभ शौचालय के पास सीएंडडी कटघर ईदगाह स्थित वाल्मीकानंद पार्क की साफ सफाई के साथ ही वहां पर रंगाई पुताई और पौधरोपण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। स्थानीय पार्षद मंगलसिंह संतोष ने उन्हें बंद पड़े जर्जर सार्वजनिक शौचालय को दिखाया तो उन्होंने उसे ध्वस्त कर उसके स्थान पर सामुदायिक भवन बनाने के आदेश निर्माण विभाग को दिए। उन्होंने नगला छउआ में सोलिड वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन का भी निरीक्षण किया। यहां टेलीकॉम कंपनी द्वारा कराए गए कार्य की वजह से टूटी पड़ी नाले दीवार को कंपनी से ही बनवाये जाने को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही ट्रांसफर स्टेशन के निकट ही एक मिनी एमआरएफ प्लांट विकसित करने को कहा।
होर्डिंग्स पर दिखाया सख्त रुख
फतेहाबाद रोड पर रमाडा तक निरीक्षण के दौरान सड़क के दोनों ओर कुछ स्थानों पर दुकानदारों द्वारा अपने होर्डिंग लगाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपने सामने ही लगाए गए विज्ञापनों को हटवाया। निरीक्षण के दौरान ही सड़क की मेकेनिकल सफाई कर रही मशीन से उड़ रही धूल पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने तत्काल मशीन को रोकने के निर्देश देते हुए कहा कि बिना पानी की इस मशीन से कहीं भी सफाई न की जाए। इसके उपरांत वे बसई मंडी का निरीक्षण पहुंचे यहां सौ फुटा रोड पर खड़ी फलों की ठेल धकेलों को हटाने के निर्देश देते हुए नगरायुक्त ने कहा कि सौ फुटा रोड पर कोई भी ठेल धकेल दिखाई नहीं देनी चाहिए। इस दुकानदारों को बसई मंडी में कहीं भी जगह देकर दुकानें लगाने की अनुमति दी जाए। इसके लिए अधिकारी योजना तैयार करें। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, अधिशासी अभियंता अरविंद श्रीवास्तव, जेडएसओ राजीव बालियान क्षेत्रीय एसएफआई, पार्षद राकेश कन्नौजिया, पार्षद मंगलसिंह संतोष, पार्षद ईदगाह किशोर कुमार आदि भी उपस्थित रहे।