आगरा. ब्यूरो शहर के बीचोंबीच एक पार्क को उजाड़ दिया गया. गड््ढा खोद दिया गया. निर्माण कार्य कराया जा रहा है. पिछले कई दिनों से ये कार्य चल रहा है. पॉश कॉलोनी आलोक नगर में ये सबकुछ हो रहा है. बावजूद इसके अब तक पार्क का कार्य पूरा नहीं किया जा सका है.

पिछले कई दिनों से चल रहा कार्य
जयपुर हाउस के आलोक नगर चौराहे पर स्थित पार्क में काफी बड़ा गड््ढा खोद दिया गया है। पार्क में ही सरिया रख दी गईं हैं। निर्माण कार्य कराया जा रहा है। क्षेत्रीय निवासी विकास ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पार्क में लगातार निर्माण कार्य चल रहा है। पार्क को उजाड़ दिया गया है। अब सरिया और गहरा गड्ढा खोद दिया गया है। पहले चौराहे पर पार्क नजर आता था, अब उजड़ा हुआ छोटा मैदान सा दिखता है।

बना दिया था कमरा, विरोध पर कराया बंद
पार्क में एक कमरा बना दिया गया था। इसका जब विरोध हुआ तो इसे ईंटों से बंद करा दिया गया। इस कमरे में एक विंडो भी दी गई थी, उसे भी बंद करा दिया गया है।

सुबह मॉर्निग वॉक पर जाते थे तो इस पार्क में कुछ देर बैठकर योगा करते थे। अब पिछले कई दिनों से ये पार्क उजड़ा हुआ दिखता है। सरिया पार्क में रखी हुई हैं। पूरे पार्क की तस्वीर बदल दी गई है।
विकास कुमार

एक ओर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं, वहीं शहर की एक पॉश कॉलोनी में पार्क को उजाड़ दिया गया है। सम्बंधित विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा।
हिमांशु शर्मा

पार्क की पूरी सूरत बदल दी गई है। सरिया डली हुई हैं। गड्डा भी खोद दिया गया है। पार्क में बैठने तक की भी जगह नहीं है। लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

नरेश

Posted By: Inextlive