Agra News: पुलिस पेंशनर्स से ठगी को रोकेगा ऑपरेशन गरुड़
आगरा (ब्यूरो)। पुलिस लाइन में ऑपरेशन गरूड़ अभियान के अंतर्गत साइबर क्राइम एक्सपर्ट द्वारा सभी पुलिस पेंशनर्स को साइबर सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। पुलिस पेंशनर्स के साथ अक्सर हो रही साइबर ठगी को ध्यान में रख उनको अवेयर किया गया। इसके साथ ही उन्हें साइबर सुरक्षा के टिप्स शेयर किए गए।
ऑपरेशन गरुड़ कर रहा अवेयरअपर पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, अपर पुलिस उपायुक्त, प्रोटोकॉल पूनम सिरोही द्वारा पुलिस लाइंस स्थित सभागार में पुलिस पेंशनर्स को बताया कि वे किसी तरह अपने अकांउट को सुरक्षित रख साइबर ठगी को रोक सकते है। ऑपरेशन गरुड़ अभियान के तहत साइबर क्राइम एक्सपर्ट ने पुलिस पेंशनर्स को साइबर क्राइम के अलग-अलग प्वाइंट पर चर्चा की। साइबर ठग किस तरह धोखाधड़ी करने वाले लोग फर्जी कॉल या मैसेज के जरिए से निशाना बनाते हैं और आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं,
इन तरीकों से होता है ऑनलाइन फ्र ॉड
साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि क्रिमिनल्स कई तरीके से ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं जो सोशल मीडिया पर नया अकाउंट बना रहे हैं। जिसमें आइडेन्टिटी थैफ्ट, फेक प्रोफाइल के द्वारा ब्लैकमेलिंग्र डिजिटल अरेस्ट, साइबर बुलिंग, ऑनलाइन थ्रैट, ऑनलाइन स्टॉकिंग, कूरियर फ्र ॉड, सेक्टॉर्सन फ्र ॉड, चाइल्ड पोर्नोग्राफी फ्र ॉड, कस्टमर केयर स्कैम, फेक न्यूज स्कैम, वर्क फ्र ॉम हॉम स्कैम जैसे साइबर क्राइम के मामलों की विस्तार से बताया गया।
पूनम सिरोही, अपर पुलिस उपायुक्त, प्रोटोकॉल