आगरा. ब्यूरो रेलवे हरित पहल को बढ़ावा दे रहा है. इस महीने से आगरा कैंट और मथुरा रेलवे स्टेशनों में इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा दी जाएगी. उत्तर मध्य रेलवे आगरा रेल मंडल और एक प्राइवेट कंपनी के बीच इसको लेकर करार हुआ है. रेलवे को 30.80 लाख रुपए वार्षिक की आय होगी. चार्जिंग का कितना शुल्क लिया जाएगा इसकी घोषणा जल्द की जाएगी.

मेन गेट के पास बनेगा
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से हर दिन 25 हजार और मथुरा से 22 हजार से अधिक पैसेंजर्स सफर करते हैं। स्टेशन तक पैसेंजर्स को छोडऩे के लिए बड़ी संख्या में परिजन पहुंचते हैं। उत्तर मध्य रेलवे आगरा रेल मंडल प्रशासन फस्र्ट फेज में इन दोनों स्टेशनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगा। यह सुविधा 24 घंटे मिलेगी। मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि कैंट स्टेशन के सर्कुलेङ्क्षटग एरिया में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन से हर साल 3.75 लाख रुपए का फायदा होगा। इस तरह से तीन साल में कुल 11.25 लाख रुपए का राजस्व मिलेगा। चार्जिंग स्टेशन मुख्य गेट के पास बनेगा। इसी तरह मथुरा के गेट नंबर तीन के पास चार्जिंग स्टेशन बनेगा। हर साल 6.51 लाख रुपए के हिसाब से कुल 19.54 लाख रुपए का फायदा होगा। दोनों करार से 30.80 लाख रुपए का राजस्व मिलेगा।


आगरा कैंट और मथुरा स्टेशन में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग की सुविधा जल्द मिलने जा रही है। इससे वाहन चालकों को सहूलियत मिलेगी।
अमित आनंद, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक

---------------

शहर में तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल
शहर में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बस से लेकर इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर और टू-व्हीलर दौड़ रहे हैं। जिस तरह से शहर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की संख्या में इजाफा हुआ है, उसकी तुलना में शहर में इलेक्ट्रिक व्हीक ल्स की चार्जिंग के लिए प्रॉपर इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है। ऐसे में कैंट स्टेशन पर चार्जिंग स्टेशन बनने से इलेक्ट्रिक व्हीकल ओनर को काफी राहत मिलेगी।

सेव एनवायरनमेंट के लिए कारगर इलेक्ट्रिक व्हीकल
इलेक्ट्रिक व्हीकल एक ओर जहां चालक की जेब पर बोझ कम करते हैं, वहीं पर्यावरण संरक्षण में भी कारगर साबित होते हैं। इनसे साउंड पॉल्यूशन भी कम होता है। शहर में व्हीकल चार्जिंग स्टेशन में इजाफा के साथ ही इलेक्ट्रिकल व्हीकल की संख्या में भी इजाफा होगा। अब तक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की कमी के चलते इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से दूरी बनाए रखने वाले लोग भी इन वाहनों को खरीदना पसंद करेंगे।


शहर में 100 इलेक्ट्रिक बस भी
शहर में 100 इलेक्ट्रिक बस भी दौड़ रहीं हैं। शहर में ये विभिन्न रूट पर दौड़ती हैं। एमजी रोड पर तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ये एकमात्र साधन है। इनके लिए सिर्फ एक चार्जिंग स्टेशन है, जो नरायच में बना हुआ है।

25 हजार पैसेंजर्स एवरेजन डेली आगरा कैंट से करते हैं सफर
22 हजार पैसेंजर्स एवरेजन डेली मथुरा से करते हैं सफर
24 घंटे मिलेगी व्हीकल को चार्ज करने की फै सिलिटी
30.80 लाख रुपए का होगा रेलवे को रेवेन्यू का फायदा
29333 शहर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की संख्या

Posted By: Inextlive