Agra news अब किला से हो सकेंगे ई-साइकिल पर सवार
आगरा। (ब्यूरो) स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर ई-साइकिल शेयङ्क्षरग सिस्टम की शुरुआत होनी थी, लेकिन इसे अब चरणबद्ध किया जा रहा है। एक हजार साइकिल आनी थी, लेकिन 78 आई हैं। इसमें से 68 का संचालन छह स्टेशनों से हो रहा है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक 100 और साइकिल आ जाएंगी, जिनका संचालन आगरा फोर्ट, मेट्रो स्टेशनों से होगा। इसके साथ ही पर्यटकों को ध्यान में रख पुरानी मंडी चौराहे पर भी एक स्टेशन बनाने की योजना है।
जीपीएस सिस्टम से होंगी लेस
साइकिल चलाने के शौकीन है या रेंट पर दोपहिया वाहन प्रयोग करना चाहते हैं। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप माडल पर ये ताजमहल के पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिणी गेट सहित छह स्थानों पर उपलब्ध है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इसे अतिरिक्त वाहनों के संचालन की भीड़ एवं पर्यावरण प्रदूषण घटाने के लिए शुरू किया है। साइकिल में जीपीएस सिस्टम लगा होगा, जिस पर स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से नजर रखी जा सकेगी। इसकी रफ्तार 25 किलोमीटर प्रति घंटा पर सीमित है और 120 किलोमीटर एक बार चार्ज होने के बाद चल सकती है।
प्रोजेक्ट को दिया जा रहा विस्तार
इस दौरान साथ में पैडल भी मारना होगा। ऐसा नहीं करने पर साइकिल सिर्फ 80 किलोमीटर ही चलेगी। वहीं अगर बच्चा भी साथ बैठेगा तो इसके 20 से 30 किलोमीटर घट जाएंगे। फ्रंट लाइट बेहतर है और सीट का आकार भी आराम दायक दिया गया है। अब योजना का विस्तार दिया जा रहा है, जिसके लिए 100 और साइकिल मंगाई जा रही है। इनका संचालन दिसंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाएगा। स्मार्ट सिटी लिमिटेड मेट्रो के कार्ड पर ही साइकिल की सुविधा देने का प्रयास कर रही है। इसके लिए वार्ता चल रही है।
----
ये होंगी सुविधाएं
- 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार
- 80 किलोमीटर सिर्फ बैटरी पर चलने पर
- 120 किलोमीटर पैडल से भी चलाने पर
- जीपीएस ट्रैङ्क्षकग
- एप के माध्यम से भुगतान
- जिओ लाक सिस्टम
- मोबाइल रेंज लाक सिस्टम
-----
सदस्यता शुल्क, दर
एक वर्ष की सदस्यता 1000 रुपए
तीन महीने की सदस्यता 300 रुपए
एक महीने की सदस्यता 150 रुपए
प्रतिदिन, 50 रुपए
-----
68 साइकिल का संचालन हो रहा है, जबकि 100 एक महीने के अंदर आ जाएंगी। इनका संचालन आगरा किला और मेट्रो स्टेशन के निकट से किया जाएगा.
अरुण कुमार, जीएम स्मार्ट सिटी लिमिटेड
----
ये है एप
द्व4ड्ढद्बष्4ष्द्यद्गह्य