Agra News अब ट्रैफिक पुलिस संभालेगी रोड़ संचालन की कमान, नहीं लगेगा जाम
ट्रैफिक को बेहतर करने की पहल
शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अब पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है। नए नियम के अनुसार कांस्टेबल और एचसीपी अब सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने का काम करेंगे। ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन होने पर वाहनों का चालान नहीं कर सकेंगे। इस संबंध में एसीपी अरीब अहमद द्वारा दिशा निर्देश जारी किए हैं।
टीआई, टीएसआई करेंगे चालान
शहर में लगातार जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में ट्रैफिक को सुचारु बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल्स को केवल ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई है। उनको चालान करने का अधिकार नहीं होगा। नए रूल्स के अनुसार अब केवल ट्रैफिक इंस्पेक्टर, ट्रैफिक पुलिस सब इंस्पेक्टर ही नियमों का पालन नहीं करने पर वाहन चालकों का चालान कर सकेंगे। ज्यादातर ट्रैफिक रूल्स को अनफॉलो करने पर कंट्रोल रुम से कैमरे के माध्यम से चालान किया जा सकेगा।
पुलिस लाइन में जमा होगा जुर्माना
चालान करने के दौरान किसी तरह की नकदी का हस्तांतरण नहीं होगा। नकद भुगतान नहीं होगा। चालान की राशि शमन शुल्क ट्रैफिक पुलिस लाइन में ही जमा कराना होगा। यह ई-चालान या न्यायालय के जरिए से ही होगा। नियमों के उल्लंघन पर स्मार्ट सिटी के कैमरों से वाहन चालकों पर कार्रवाई जारी रहेगी।
अक्सर लगते हैं वसूली के आरोप
ट्रैफिक पुलिस पर अक्सर तिराहे चौराहों पर वाहन चालकों से वसूली के आरोप लगते हैं। ऐसे में पुलिसकर्मी भी चौराहे को छोड़कर वाहन चालकों से आड़मोड़ पर उलझते नजर आते थे, इससे उस तिराहे और चौराहे की ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होती थी। इस तरह के आरोपों को खत्म करने और ट्रैफिक को बेहतर करने के लिए ये आदेश जारी किए गए हैं।
चलते वाहन से नहीं निकालेंगे चाबी
ट्रैफिक पुलिस के जवानों पर वसूली के मामले में अधिकारी कई बार कार्रवाई कर उनको सस्पेंड कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी इस संबंध में लगातार कंप्लेंन आ रही थीं। कई बार रोड पर दौड़ रही बाइक से चाबी निकालने या उनको दौड़क र पीछे से पकडऩे के मामले सामने आए हैं, ऐसे हादसा होने की संभावना भी अधिक रहती है। आगरा कमिश्नरेट में ट्रैफिक पुलिस
-ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल
312
-ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई
35
-ट्रैफिक पुलिस में टीआई
3
आगरा कमिश्नरेट में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अब ट्रैफिक के एचसीपी व कांस्टेबल को चालान के कार्य से मुक्त कर दिया गया है। उनपर केवल टै्रफिक संचालन की जिम्मेदारी रहेगी।
सैयद अरीब अहमद, एसीपी ट्रैफिक
जाम से निजात दिलाने के लिए ये निर्णय बहुत अच्छा है। इससे ट्रैफिक पुलिस के जवान सिर्फ व्यवस्था संभालेंगे। इसके साथ चालान करने के लिए टीआई और टीएसआई की संख्या कम है, उनको प्रमुख चौराहों पर लगाया जाता है।
सूनील खेत्रपाल, ट्रैफिक सपोर्ट संस्था