शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पोस्टर चस्पा करने वालों के खिलाफ नगर आयुक्त ने सख्त रुख अपनाते हुए उन पर एफआईआर कराने के आदेश दिए हैं.


आगरा (ब्यूरो)। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पोस्टर चस्पा करने वालों के खिलाफ नगर आयुक्त ने सख्त रुख अपनाते हुए उन पर एफआईआर कराने के आदेश दिए हैं। उन्होंने सभी एसएफआई को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की ऐसी प्रतिमाओं का लगातार निरीक्षण करते हुए इस प्रकार का कार्य करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कर्रवाई करें।

शहर की छवि भी होती है धूमिल
नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित की गई स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों की प्रतिमाओं पर कोचिंग आदि चलाने वाले लोगों के अलावा विभिन्न प्रकार के आयोजनों की सूचना के पोस्टर बैनर आयोजक इन प्रतिमाओं पर बेखौफ होकर चस्पा कर रहे हैं। इससे प्रतिमाओं पर उकेरे गये महापुरुषों के जीवन से संबंधित संदेश जहां लोगों को दिखाई नहीं दे रहे हैैंं, वहीं पर्यटन नगरी में आने वाले देशी विदेशी सैलानी भी यहां के विषय में नाकारात्मक सोच लेकर जा रहे हैं। हाल ही में नगर आयुक्त के निरीक्षण के दौरान आगरा कैंट स्टेशन स्थित अटल चौक में स्थापित की गई पं। दीनदयाल की प्रतिमा पर इस प्रकार के पोस्टर चस्पा पाए गए थे। इस पर उन्होंने क्षेत्रीय एसएफआई से नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसे लोगों पर नजर रखते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि अगर पोस्टर बैनर चस्पा करने वाला व्यक्ति मौके पर कार्य करता न भी पाया जाए तो पोस्टर आदि पर दिए गए मोबाइल नंबर के आधार पर उसका पता लगाकर उसके विरुद्ध कार्रवाई करें।

Posted By: Inextlive