अब कुछ भी दूर नहीं!
मंत्री ने दिए बोर्डिंग पास
आगरा टूरिज्म सिटी है। सड़क और रेल मार्ग से रोज हजारों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं। एयर कनेक्टिविटी वीक होने के चलते विदेशी टूरिस्ट्स भी सड़क और रेल मार्ग से आने को मजबूर होते हैं। लेकिन अब शहर से फ्लाइट की संख्या बढऩे से विदेशी के साथ अन्य प्रदेशों के टूरिस्ट्स भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। रविवार को केंद्रीय मंत्री प्रो। एसपी सिंह बघेल ने आगरा -जयपुर रूट पर संचालित इंडिगो की फ्लाइट में जाने वाले पहले पैसेंजर्स को बोर्डिंग कार्ड देकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक डॉ। जीएस धर्मेश तथा एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी के सदस्यगण, विमानपत्तन निदेशक नीरज श्रीवास्तव, इंडिगो के स्टेशन मैनेजर प्रवीण कुमार, सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अजीत कुमार उपस्थित रहे। 31 मई से सस्पेंड चल रही अहमदाबाद-आगरा फ्लाइट को भी शुरू कर दिया गया है। इस रूट के लिए भी अब रोज फ्लाइट मिल सकेगी।
1. आगरा से जयपुर फ्लाइट
- 78 सीटर- 1999 करीब किराया
- 12.55 बजे दोपहर उड़ान भरेगी
- 1.50 बजे दोपहर पहुंच जाएगी
- 2.10 बजे दोपहर जयपुर से उड़ान भरेगी
- 3.05 बजे दोपहर आगरा आ जाएगी
2. अहमदाबाद से आगरा फ्लाइट
- 78 सीटर फ्लाइट
- 3 हजार रुपए करीब किराया
- 10.40 बजे सुबह आगरा के लिए उड़ान
- 12.35 बजे दोपहर में पहुंचेगी आगरा
- 3.25 बजे दोपहर अहमदाबाद के लिए उड़ान
- 5.30 बजे शाम पहुंचेगी अहमदाबाद
- 78 सीटर
- 2525 करीब किराया
- 2.20 बजे दोपहर लखनऊ से उड़ान भरेगी
- 3.35 बजे करीब दोपहर आगरा पहुंचेगी
- 3.55 बजे शाम लखनऊ के लिए उड़ान भरेगी
- 5 बजे शाम को लखनऊ पहुंचेगी
4. आगरा से भोपाल फ्लाइट (रविवार, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार)
- 78 सीटर
- 3222 रुपए करीब किराया
- 8.50 बजे सुबह भोपाल से उड़ान भरेगी
- 10.15 बजे सुबह आगरा पहुंच जाएगी
- 10.35 बजे आगरा से उड़ान भरेगी
- 11.55 बजे भोपाल पहुंच जाएगी 5. आगरा से बेंगलुरु फ्लाइट (रविवार, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार)
- 180 सीटर
- 4839 करीब किराया
- 11.10 बजे सुबह बेंगलुरु से उड़ेगी
- 1.45 बजे दोपहर आगरा पहुंच जाएगी
- 2.55 बजे दोपहर आगरा से उड़ेगी
- 5.30 बजे शाम बेंगलूरु पहुंच जाएगी 6. आगरा से मुंबई फ्लाइट (मंगलवार, गुरुवार, शनिवार)
- 180 सीटर
- 8127 करीब किराया
- 11.10 बजे मुंबई से उड़ेगी
- 1.10 बजे दोपहर आगरा पहुंच जाएगी
- 1.45 बजे दोपहर आगरा से चलेगी
- 3.45 बजे दोपहर मुंबई पहुंच जाएगी
इन शहरों के लिए फ्लाइट सर्विस अवेलेबल
- जयपुर
- अहमदाबाद
- मंबई
- बेंगलुरु
- भोपाल
- लखनऊ इन शहरों के लिए फ्लाइट की डिमांड
- गोवा
- हैदराबाद
- देहरादून
- अमृतसर
- कोलकाता
- वाराणसी
- पटना एयर कनेक्टिविटी के विस्तार से क्या होगा फायदा - शहर में आने वाले टूरिज्म की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी।
- शहरवासियों को फ्लाइट से ट्रैवल करने के लिए दिल्ली नहीं जाना होगा।
- शू कारोबार समेत अन्य सेक्टर केव्यापारियों को भी मिलेगी सहूलियत। ------------- शहर में फ्लाइट की संख्या में बढ़ोत्तरी होना अच्छी बात है। जयपुर और अहमदाबद के लिए फ्लाइट शुरू होने से शहर को फायदा होगा। जयपुर से बड़ी संख्या में सत्संगी आते हैं। अब वह फ्लाइट की सुविधा ले सकेंगे। इससे उनका समय भी बचेगा। जो फ्लाइट शुरू हो गईं हैं, उनका संचालन जारी रहना चाहिए।
डॉ। आशीष ब्रह्मभट्ट
-------------------
शहर में एयर कनेक्टिविटी का विस्तार होना अच्छी बात है। सिर्फ डोमेस्टिक ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल फ्लाइट का भी आगरा से संचालन होना चाहिए। सिर्फ टूरिस्ट्स ही नहीं, बल्कि शहरवासियों को भी फ्लाइट से ट्रैवल करने के लिए दिल्ली-जयपुर तक की दौड़ लगानी पड़ती है।
परवेज अख्तर आगराइट्स
राकेश चौहान, अध्यक्ष, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन
----------------- फ्लाइट सर्विस शुरू होने से शहर को काफी लाभ होगा। ताजनगरी में टूरिस्ट्स का फुटफॉल बढ़ेगा। इससे टूरिज्म सेक्टर को सीधा लाभ पहुंचेगा।
तेजवीर सिंह, होटल कारोबारी