आगरा. ब्यूरो अक्सर जनता के बीच पुलिस का छवि को लेकर सवाल खड़े किए जाते हैं अब आगरा कमिश्नरेट में पुलिस का अलग चेहरा नजर आएगा बीपीओ पुलिसकर्मी जनता से सीधे संवाद रख उनकी समस्या को सॉल्व करेंगे.कमिश्नरेट आगरा में बीट पुलिस प्रणाली लागू होने के बाद सोमवार को एडिशनल सीपी ने बीपीओ की क्लास ली. इसके साथ ही उन्हें अधिक ार और कर्तव्य के बारे में बताया. जनसंपर्क निगरानी सत्यापन और क्राइम कंट्रोल के टिप्स शेयर किए.

बीपीओ ने जाने अधिकार और कर्तव्य
पुलिस कमिश्नर जे। रविन्दर गौड़ की पहल पर बीपीओ, बीट पुलिस प्रणाली लागू की गई है, पुलिस की छवि को बेहतर करने के लिए उन्हें अनुशान का पालन करते हुए क्षेत्र में मधुर व्यवहार एवं बेहतर कार्य कुशलता के साथ कार्य करने के लिए सोमवार को थाना सिकंदरा में सर्किल के बीट पुलिस कर्मियों की मीटिंग ली गई, जिसमें एडिशनल सीपी केशव चौधरी ने उन्हें अधिकार और कर्तव्य की जानकारी दी। वहीं, डीसीपी सूरज राय, एसीपी हरीपर्वत आदित्य और एसीपी सुकन्या शर्मा, थाना प्रभारी सिकंदरा नीरज शर्मा मौजूद रहे।


बीपीओ करेंगे गश्त और निगरानी
कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए बीपीओ व्यवस्था लागू की गई है। इसी क्रम शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ बीट पुलिसकर्मी कार्रवाई करेंगे। बीट पुलिस कर्मियों द्वारा क्षेत्र में नियमित गश्त की जाएगी। इसके अलावा जुलूसों गोष्ठियों के संबंध में प्रत्येक जानकारी रखेंगे। जिसमें बीट क्षेत्र में रहने वाले क्रिमिनल्स, जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर के बारे में डिटेल लेंगे, आलाधिकारियों को इससे अपडेट कराएंगे।

बीपीओं का जनता से सीधे संपर्क
बीट पुलिसकर्मी शहर के गणमान्य, महानुभाव एंव संभ्रांत व्यक्ति व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, मंदिर-मस्जिद, गुरूद्वारा, चर्च आदि धार्मिक स्थलों जन प्रतिनिधि पुलिस पेशनर्स, ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, प्रधान प्रत्याशी, ग्राम चौकीदार, लेखपाल पुलिस मित्र आदि से संपर्क एंव व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सूचनाओं का आदान करेंगे। इससे किसी भी तरह की अव्यवस्था होने पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने का कार्य किया जाएगा।

पासपोर्ट, वेरीफिकेशन की जांच
एडिश्नल सीपी ने बीट पुलिस को मीटिंग में जिम्मेदारी दी गई, जिसमें पासपोर्ट, किराएदार, शस्त्र लाइसेंस और वेरीफिकेशन किया जाएगा। इसके साथ ही थानों प्राप्त प्रार्थना पत्र नोटिस सम्मान आदि तामील करने की जिम्मेदारी रहेगी। इसके साथ ही जनता की छोटी मोटी समस्या का समाधान मौके पर ही बातचीत के जरिए कराया जाएगा।

अपडेट से क्राइम कंट्रोल
कमिश्नरेट में होने वाली गौकशी, जुआ, सट़टा, वैश्यावृत्ति अवैध शराब बिक्री, मादक, पदार्थ तस्करी, अवैध शस्त्र, पेड़ काटना, खनन, परिवहन की भी जानकारी बीपीओ, बीट पुलिसकर्मी रखेंगे। इससे तस्करी करने वालों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा, इसके साथ ही कानून व्यवस्था को भी कायम रखने में मदद मिल सकेगी।

पब्लिक के बीच होगा नया चेहरा
अक्सर पुलिस की छवि को लेकर सवाल खड़े किए जाते हैं, पुलिस कमिश्नर जे रविन्दर गौड़ की पहल पर बीपीओ व्यवस्था लागू होने के बाद पुलिस की बेहतर छवि जनता के बीच आएगी।


बीट पुलिस कर्मियों को जनसंपर्क, निगरानी, सत्यापन और क्राइम कंट्रोल के टिप्स शेयर किए गए हैं, वे जनता के बीच जाकर सीधे संपर्क कर सकेंगे। इस व्यवस्था से बदलाव आएगा।
केशव चौधरी, एडिश्नल सीपी


बीपीओ व्यवस्था लागू होने के बाद शहर पब्लिक के बीच पुलिस की अलग छवि रहेगी, अक्सर पुलिस की छवि पर सवाल खड़े किए जाते हैं, जनता से सीधे संपर्क रखने पर बीपीओ उनकी समस्या को सॉल्व करेंगे।
जे। रविन्दर गौड़, पुलिस कमिश्नर

फोटो राणा तोमर, 9.30 बजे

10 वर्षीय बच्ची को बीपीओ ने परिजनों को सौंपा
कमला नगर थाने में महिला बीट पुलिस अधिकारी अनुराधा तोमर ने 10 वर्षीय बच्ची को परिजनों के सुपुर्द किया। बीट पुलिस को बच्ची वाटर वाक्र्स चौराहे पर रोते मिली, बच्ची अपना नाम नहीं बतापा रही थी, पता चला कि बच्ची राजाखेड़ा धौलपुर की रहने वाली है। परिजनों को उसकी खबर दी गई। पूछताछ पर पता चला कि वो नाना के डांटने पर गुस्सा होकर घर से आ गई थी। पुरिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Posted By: Inextlive