आगरा. ब्यूरो मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत जिले में पुलिस पब्लिक की बीच जाकर सूचना तंत्र को मजबूत कर रही है. साथ ही क्रिमिनल्स का डाटा भी तैयार कर रही है. इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं और युवतियों को सेल्फ डिफेंस के टिप्स शेयर किए जा रहे हैं साथ कानून की जानकारी भी दी जा रही है.

शहर और देहात में सूचना तंत्र मजबूत
मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं और युवतियों को सुरक्षा के टिप्स दिए जा रहे हैं। जिले के हर गांव और शहरी क्षेत्र में महिलाओं और स्कूली छात्राओं के बीच जाकर पुलिस बात कर रही है। उनको पुलिस के हेल्प लाइन नंबर के साथ सीयूजी नंबर भी शेयर किए जा रहे हैं। इस तरह पुलिस अपना सूचना तंत्र मजबूत कर रही है।

क्रिमिनल्स की भी मिल रही डिटेल
शहर और देहात में पब्लिक के बीच जाकर एंटी रोमियो एस्कॉट उनके साथ क्षेत्र में होने वाले व्यवहार के बारे में पूछ रही हैं, वहीं ऐसे लोगों की डिटेल भी ले रही है, जो आने जाने में महिलाओं और स्कूली छात्राओं के साथ गलत व्यवहार, छेड़छाड़ करते हैं। इसका डाटा तैयार किया जा रहा है। इस बीच थाना स्तर से भी मॉनीट्रिंग की जा रही है कि ऐसे लोगों पर कोई क्रिमिनल हिस्ट्री तो नहीं है।


सीएम ने किए ट्वीट
मिशन शक्ति में महिला सुरक्षा से जुड़े जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक ट्वीट में, सीएम कार्यालय ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत अधिक जागरूकता पैदा करने के लिए लिंग आधारित संवेदनशीलता, प्रशिक्षण, कॉर्पोरेट गतिविधि, आवाज संदेश, साक्षात्कार, मंदिरों में पूजा और अन्य सांस्कृतिक पंडालों में कार्यक्रम में सुरक्षा के विशेष इंतजाम होने चाहिए, इसको लेकर सरकार गंभीर है।

जमानत पर रिहा क्रिमिनल्स की भी डिटेल
ऑपरेशन शक्ति के तहत, सरकार उन लोगों का एक रजिस्टर तैयार करेगी जो महिलाओं के खिलाफ क्राइम के लिए सजा काटकर जेल से बाहर आए हैं और निगरानी करेगी कि क्या उनके खिलाफ नई शिकायतें हैं, पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर रजिस्टर मेंटेन कर रही है।

पुलिस ने तैयार किया डाटा
-जिले में महिला और छात्राओं को किया अवेयर
4684
-स्कूली छात्रा और महिलाओं से छेड़छाड़
5850
-युवकों की वार्निंग देकर कराई काउंसलिंग
5116
-गुंडा एक्ट में की गई कार्रवाई
124
-शांतिभंग मेें किए गए चालान
263


मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला पुलिसकर्मियों को ट्रेंड किया गया है, कि वे क्षेत्र में एक्टिव रहकर महिलाओं और छात्राओं के बीच जाकर उनकी समस्या सुनें, ऐसे लोगों को भी लिस्टेड करें जो महिलाओं से गलत व्यवहार करते हैं।
डॉ। सुकन्या शर्मा, डीसीपी

Posted By: Inextlive