Agra news खनन माफिया व गुर्गों की पुलिस से मुठभेड़, घायल
सिपाही के कान पर मारी थी गोली
मुठभेड़ में अरेस्ट माफियाओं ने पिछले शनिवार को खेरागढ़ में खनन रोकने गई पुलिस पर खनन माफिया के गुर्गों ने फायरिंग की थी। तमंचे से की गई फायरिंग में सिपाही अजय के कान के पास गोली लगी थी। इससे वे घायल हो गए। बुलेट कान के पास अंदर घुस गई थी। सर्जरी में बुलेट निकाली गई। पुलिस वाले जब घायल सिपाही को इलाज के लिए ले जा रहा थे। तब उनकी जीप को घेरकर माफियाओं ने एक बार से टक्कर मारी गई थी।
पुलिस ने 7 लोगों को कर चुकी है अरेस्ट
पुलिस ने घटना के बाद इस मामले में सात बदमाशों को अरेस्ट किया था। सभी को जेल भेजा गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में 3 धौलपुर के रहने वाले हैं। पूछताछ में खेरागढ़ के सत्यप्रकाश का नाम सामने आया था। बताया गया था कि सत्यप्रकाश ने ही सिपाही पर गोली चलाई थी। आरोपी सत्यप्रकाश पर पुलिस ने पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
उनकी अरेस्टिंग के लिए लगातार राजस्थान के बॉर्डर के अलावा खेरागढ़ देहात के इलाकों मेें दबिश दी जा रही थी।
एक बाइक पर भाग रहे थे तीनों
पुलिस पर की फायरिंग डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान शनिवार सुबह सिपाही पर गोली चलाने वाली घटना में शामिल सत्यप्रकाश उर्फ सत्तु, नेत्रपाल और विनोद की पुलिस से मुठभेड़ हुई। तीनों एक ही बाइक पर भाग रहे थे। इसकी सूचना पुलिस को लगी तो उन्होंने पीछा करना शुरू कर दिया।
रोकने पर की पुलिस पर फायरिंग
खनन माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद थे कि पुलिस टीम ने जैसे ही उनको रोकने की कोशिश की, तभी माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग शुरू की दी। बहुत देर तक तीनों का पुलिस ने पीछा किया। घेराबंदी की गई। इसके बाद जवाबी फायरिंग में तीनों के पैर में गोली लगी है। तीनों को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
तीनों बदमाशों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने उनकी काफी दूर तक घेराबंदी की थी, इसके बाद जवाबी फायरिंग में तीनों के पैर में गोली लगी है। तीनों को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस मामले में सात लोगों को जेल भेजा जा चुका है।
सोनम कुमार, डीसीपी बेस्ट जोन
पकड़े गए शातिर
-सत्यप्रकाश उर्फ सत्ता, निवासी नगला पहाड़ी, खेरागढ़
-नेत्रपाल उर्फ नित्तो, निवासी ग्राम विधौली, खेरागढ़ृ
-विनोद कुशवाह, निवासी फद्ी का पुरा थाना सराय छोला, मुरैना
तीनों के पास से 3 तमंचे, 6 जिंदा कारतूस, 3 खोखा कारतूस, 3 मृत कारतूस और 1 बाइक बरामद की गई है।