Agra News मेट्रो को आज मिलेगा ग्रीन सिग्नल
शहर में एक घंटे से अधिक रहेंगे मुख्यमंत्रीसीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को शहर में एक घंटे से अधिक रहेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 9.40 बजे ताजमहल मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे। स्टेशन का दस मिनट तक निरीक्षण किया जाएगा और पूरे मेट्रो ट्रैक की जानकारी ली जाएगी। सुबह 10.18 बजे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचेंगे। कोलकाता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। सुबह साढ़े दस बजे प्रधानमंत्री मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री तीन कोच की मेट्रो में बैठकर ताज पूर्वी गेट स्टेशन पहुंचेंगे। सुबह 10.50 बजे ताज पूर्वी गेट से खेरिया एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। ----- कोच में कुछ लिखा या फिर चिपकाया तो लगेगा जुर्माना - अगर आप मेट्रो के कोच में कुछ भी लिखते हैं या फिर चिपका देते हैं तो आप पर एक हजार रुपए का जुर्माना या फिर छह माह की जेल हो सकती है।
- शराब पीकर मेट्रो में सफर करने पर रोक है। पकड़े जाने पर 500 रुपए का जुर्माना लगेगा।- मेट्रो में खतरनाक वस्तुएं ले जाने पर पांच हजार रुपए का जुर्माना और चार साल की जेल है। - अगर मेट्रो स्टेशन में प्रदर्शन करते हैं तो एक हजार रुपए का जुर्माना लगेगा।
- मेट्रो ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन करने पर 250 रुपए का जुर्माना और तीन माह की कैद है। - मेट्रो में गुटखा या फिर पान खाकर सफर नहीं कर सकते हैं। अगर पीक मारते हुए पकड़े गए तो जुर्माना लगेगा। - वस्तुओं और टिकट के अनाधिकृत विक्रय पर 500 रुपये का जुर्माना और छह माह की कैद है। - अलार्म का दुरुपयोग करने पर एक हजार रुपये का जुर्माना और एक साल की कैद है। ------ इन बातों का रखें ध्यान - स्वचालित सीढिय़ों के प्रयोग करने के दौरान सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। हैंडरेल को पकड़ कर रखें, पैरों को पीली लाइनों के बीच में ही रखें, बच्चों को ठीक तरीके से पकड़ कर रखें, किनारों से दूरी बनाकर रखें। - नेत्रहीन पैसेंजर्स की सुविधा के लिए उनके रास्ते में न आएं। - टिकट लेने के बाद ही मेट्रो में सफर करें। ---- सुरक्षा हेल्प लाइन नंबर : 0562-2653226 ----- छह स्टेशनों की निगरानी करेंगे 135 जवान
स्पेशल सुरक्षा बल का स्टाफ तीन शिफ्ट में तैनात होगा। मंगलवार को आगरा मेट्रो कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में अपर पुलिस महानिदेशक एलवी एंटनी देव कुमार ने बताया कि पहले चरण में 135 जवानों को तैनात किया गया है। धीरे-धीरे जवानों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। विशेष जांच के बाद ही मेट्रो में यात्रियों को चढऩे दिया जाएगा। सभी जवान आधुनिक हथियारों से लैस हैं। सुरक्षा शाखा द्वारा हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर, डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, एक्सरे बैगेज शामिल है। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। सुरक्षा बल के जवानों में महिला स्टाफ भी शामिल है। --- हर स्टेशन के पास पार्किंग की व्यवस्था प्रायोरिटी कारिडोर में छह स्टेशनों में मेट्रो चलेगी। इसमें तीन एलिवेटिड और तीन अंडरग्राउंड स्टेशन हैं। प्रत्येक स्टेशन से सटकर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।