आगरा ब्यूरो केंद्रीय बजट में उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन यूपीएमआरसी को 550 करोड़ रुपए मिले हैं. इससे मेट्रो के दूसरे कारिडोर में तेजी आएगी. दूसरा कारिडोर आगरा कैंट से काङ्क्षलदी विहार तक 16 किमी लंबा होगा. एमजी रोड से होकर गुजरने वाले इस कारिडोर में 14 स्टेशन बनेंगे. तीन से चार दिनों में टेंडर खुलेगा. एलीवेटेड ट्रैक के निर्माण में 1560 करोड़ रुपये खर्च होंगे. शहर में 8369 करोड़ रुपए से 30 किमी लंबा मेट्रो ट्रैक बन रहा है. सिकंदरा तिराहा से टीडीआइ माल फतेहाबाद रोड तक 14 किमी और आगरा कैंट से काङ्क्षलदी विहार तक 16 किमी ट्रैक शामिल है. पहले कारिडोर में अब तक छह स्टेशन बन चुके हैं. इसमें तीन एलीवेटेड और तीन भूमिगत हैं. मेट्रो का संचालन किया जा रहा है. उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्र ने बताया कि दूसरे कारिडोर पर फोकस किया जा रहा है. यह एलीवेटेड होगा. एमजी रोड पर सात एलीवेटेड स्टेशन बनेंगे. आगरा कालेज स्टेशन में पहला कारिडोर दूसरे कारिडोर से जुड़ेगा. यहां पर चेंज ओवर बनाया जा रहा है. केंद्रीय बजट में दूसरे कारिडोर के लिए 550 करोड़ रुपये मिले हैं.


मेट्रो ट्रैक के 500-500 मीटर के दायरे में बन सकेंगे चार मंजिला मकान - टीओडी का बन रहा है प्रस्ताव, एडीए जल्द शासन को भेजेगा
आगरा : केंद्रीय बजट में ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) पर भी फोकस किया गया है। 14 शहरों को शामिल किया गया है। इसमें आगरा नहीं है लेकिन जिन शहरों में मेट्रो का संचालन हो रहा है। उन सभी शहरों में टीओडी को लागू किया जा रहा है। राज्य सरकार ने दो साल पूर्व इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए थे। यह प्रस्ताव एडीए द्वारा बनाया जा रहा है। इसमें मेट्रो ट्रैक के दोनों ओर 500-500 मीटर के दायरे में चार मंजिला मकान बन सकेंगे। यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक, जनसंपर्क पंचानन मिश्र ने बताया कि मेट्रो से अधिक से अधिक लोग सफर करें। इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। टीओडी इस दिशा में उठाया गया कदम शामिल है। मेट्रो ट्रैक के दोनों ओर यूपीएमआरसी और एडीए की अनुमति से भवन स्वामी एक से दो मंजिला बना सकेंगे। इसके लिए एडीए में निर्धारित धनराशि जमा करनी होगी। नक्शा भी पास कराना होगा। एडीए में जमा धनराशि का कुछ हिस्सा मेट्रो सेस के रूप में यूपीएमआरसी को मिलेगा। इसके दायरे में तीस लाख की आबादी वाले क्षेत्र आ रहे हैं लेकिन जिन शहरों में मेट्रो का संचालन हो रहा है। उन सभी में इसे लागू करने की तैयारी चल रही है।

Posted By: Inextlive