Agra News फर्जी आंकड़े देने पर मेघा कंपनी पर लगेगा जुर्माना
डीएम ने की समीक्षा
छह तहसीलों में नमामि गंगे में करोड़ों रुपए के कार्य चल रहे हैं। शासन के आदेश पर पहली बार अपर जिलाधिकारी (एडीएम) नमामि गंगे जुबेर बेग को तैनात किया गया है। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने सोमवार को कैंप कार्यालय में नमामि गंगे योजना के प्रगति की समीक्षा की। डीएम ने मेघा कंपनी के अधिकारियों से पानी की टंकियों के निर्माण की जानकारी मांगी। कंपनी के अधिकारियों बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 353 टंकियों का निर्माण किया जा रहा है। डीएम ने पूछा कि प्रत्येक टंकी के निर्माण में कुल कितने कर्मचारी लगाए गए। कब तक सभी टंकियां बनकर तैयार हो जाएंगी। यह सवाल सुन अधिकारी चुप हो गए। डीएम ने जवाब देने के लिए कहा। अधिकारी कर्मचारियों के आंकड़े नहीं बता सके। डीएम ने कहा कि प्रत्येक टंकी का सत्यापन कराया जाएगा। यह सुनकर मेघा कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में 176 टंकियों का निर्माण चल रहा है। डीएम ने फर्जी आंकड़े प्रस्तुत करने पर नाराजगी जताई। कंपनी पर जुर्माना लगाने के आदेश जल निगम के अधिकारियों को दिए। नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों ने अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने में आ रही दिक्कत को उठाया। डीएम ने कहा कि जिन स्थलों में टंकियों का निर्माण पूरा हो चुका है। पानी के कनेक्शन हुए हैं या नहीं, इसकी जांच के आदेश दिए। सीडीओ प्रतिभा ङ्क्षसह, एडीएम नमामि गंगे जुबेर बेग सहित अन्य मौजूद रहे।
------------------104 स्कूलों की बन रही है बाउंड्रीवालआगरा : डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में कायाकल्प योजना की समीक्षा की। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 104 स्कूलों की बाउंड्रीवाल का निर्माण चल रहा है। 23 स्कूलों में आठ में अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं हुए हैं। अमृत सरोवर योजना में 179 सरोवरों का कार्य पूर्ण और चार सरोवरों का 15 अगस्त तक पूरा होगा। उपायुक्त मनरेगा ने बताया कि 450 स्थलों में पौधारोपण हुआ है। इसमें 175 की रिपोर्ट आ गई है। डीएम ने गोशाला निरीक्षण के निर्देश दिए। सीडीओ प्रतिभा ङ्क्षसह, एसडीएम सदर कृष्ण कुमार ङ्क्षसह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेंद्र ङ्क्षसह मौजूद रहे।