Agra News :युवक को मथुरा के मित्र ने दिए थे 20 हजार के नकली नोट
आगरा (ब्यूरो )I जनकपुरी में रविवार रात को नकली नोट चलाते पकड़े गए युवक के तार मथुरा से भी जुड़े हैं। सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में युवक ने बताया कि नकली नोट मथुरा के विनोद ने दिए थे। आरोपी के विरुद्ध जाली करेंसी की धारा में मुकदमा दर्ज करके मंगलवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस को अब विनोद की तलाश है।
लक्ष्मी नगर जगदीशपुरा का आकाश से आइबी, एटीएस और एसटीएफ ने कई घंटे तक पूछताछ की। मंगलवार सुबह उसने बताया कि वह मथुरा में एयरटेल फाइबर में इंस्टालेशन का काम करता है। उसके साथ काम करने वाले मथुरा के विनोद ने मेले में नकली नोट चलाने का आइडिया दिया था। विनोद ने ही उसे 10 हजार लेकर 20 हजार के नकली नोट दिए थे। आकाश ने बताया कि विनोद काफी पहले से यह काम कर रहा है। पुलिस और एटीएस को अब विनोद की तलाश है। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया आरोपी के विरुद्ध कूटरचित जाली करेंसी चलाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी से 500-500 रुपए के 33 नकली नोट बरामद किए हैं। बाकी साढ़े तीन हजार रुपये वह जनकपुरी में चला चुका था.आरोपी को जेल भेजा गया है।
पूछताछ में गुमराह करने का प्रयास
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को गुमराह करने का प्रयास किया। बताया कि गूगल पर नकली नोट वालों का नंबर तलाश किया था। पुलिस ने मोबाइल की हिस्ट्री चेक की तो उसका झूठ पकड़ा गया। इसके बाद कहने लगा कि दिल्ली के एक युवक ने उसे वहां बुलाकर 10 हजार में 20 हजार के नकली नोट दिए थे। सख्ती दिखाने पर उसने विनोद का नाम लिया। पुलिस का कहना है कि विनोद के पकड़े जाने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।