आगरा ब्यूरो सोने और चांदी का बाजार निखरने लगा है तो खरीदारी भी संख्या भी तेजी से बढ़ी है. केंद्रीय बजट में कस्टम ड्यूटी को 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत करने के बाद से सोना तीन हजार और चांदी नौ हजार रुपए लगभग टूटी है. आगामी सहालग सीजन को देखते हुए लोग पहले ही खरीदारी करना चाहते हैं. इससे बाजार में दो से तीन गुणा ग्राहक बढ़े हैं. वहीं गुरुवार चार बजे बाद के बाद खरीदार तो बाजार में पहुंचते रहे लेकिन ट्रेडर्स का बाजार थम गया. विशेषज्ञों ने बताया कि जीएसटी बढऩे की आशंका से बाजार थम गया है.


खरीदारी को पहुंच रहे लोग
पुराने बाजारों से लेकर एमजी रोड, सिकंदरा बोदला रोड के ज्वेलरी शोरूम पर रौनक बढ़ गई है। इसका कारण सोने, चांदी के मूल्यों में आ रही गिरावट है। नवंबर में इस बार बड़ा सहालग है, जिसके लिए लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही बुङ्क्षकग भी कराई जा रही है। वहीं आम ग्राहक जो सोने और चांदी के मूल्य शीर्ष पर पहुंचने से रुका हुए थे, वह भी मूल्य घटने पर खरीदारी करने पहुंचने लगे हैं। रक्षाबंधन से लेकर उपहार देने के लिए खरीदारी फिर से तेज हो गई है। बाजार में सबसे ज्यादा नेकलेस, अंगूठी, चेन, ब्रेसलेट, कुंडल, कंगन सहित दूसरी ज्वेलरी की मांग है। वहीं चांदी बाजार में भी उपहार के लिए सिक्के, पायल, चेन आदि की मांग जमकर हो रही है। बजट के तीसरे दिन गुरुवार को एक बार फिर बाजार टूटा। सोने के हाजिर मूल्य में 1100 रुपए और एमसीएक्स पर 1386 रुपए की प्रति 10 ग्राम गिरावट आई। सोने का हाजिर मूल्य 70700 और एमसीएक्स पर मूल्य 67666 रुपए पहुंच गया। वहीं चांदी मूल्यों में हाजिर में 3500 की गिरावट आई और मूल्य 84200 पहुंच गया। वहीं चांदी के एमसीएक्स पर मूल्यों में भी 4470 रुपए घटे, जिससे मूल्य 81190 प्रति किलोग्राम पहुंचे। शाम चार बजे के बाद ट्रेडर्स का बाजार शांत हो गया और बुलियन सौदे बंद हो गए। वहीं फुटकर ग्राहकों की खरीदारी खूब हुई.----सोने के मूल्यों में गिरावट आई है, इससे सभी तरह की खरीदारी बढ़ी है। सहालग वाले तो आ ही रहे हैं, वहीं सामान्य खरीदार भी मूल्य बढऩे की आशंका से बढ़ी है.अनुराग बंसल, फ्रेंचाइजी तनिष्क, एमजी रोड----मूल्यों में गिरावट से सोने और चांदी दोनों की खरीदारी बढ़ी है। सहालग के लिए जो लोग रुके हुए थे, वे खरीदारी के लिए आना शुरू हो गए हैं।अनंतचंद्र सेठ, काशीनाथ सेठ ज्वेलर्स----बाजार में तेजी आई है और खरीदार भी निकल कर आ गए हैं। कस्टम ड्यूटी अधिक होने से तस्करी बढ़ती है, जिससे साफ काम करने वालों को नुकसान होता है।नितेश अग्रवाल, अध्यक्ष, आगरा सराफा एसोसिएशन----कस्टम ड्यूटी घटने से चांदी के मूल्यों में गिरावट आई है। इससे बाजार को रफ्तार मिलेगी और खरीदार भी उमड़ेंगे। रेट घटने के बाद संख्या बढऩी शुरू हुई है।दीपांशु अग्रवाल, दीनदयाल आनंद कुमार सराफ

Posted By: Inextlive