Agra News बाजार ने मनाई दीपावली, फूल तीन गुना महंगे
सुबह से ही रही भीड़
बालूगंज स्थित फूल की थोक मंडी में कोहरे के बाद भी सुबह से ही दुकानदार और स्थानीय लोग पहुंच गए। सामान्य दिनों की तुलना में 10 मेटाडोर अधिक आई। फूल तीन गुणा महंगे बिके, दोपहर तक थोक मंडी से गेंदा और गुलाब के फूल खत्म हो गए। इसके साथ ही रावतपाड़ा, भगवान टाकीज, मदिया कटरा सहित बाजारों में फूल की मांग बढऩे पर माला के रेट बढ़ गए। गुलाब की 100 रुपए की माला 500 रुपए तक में बिकी। वहीं, श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए मिट्टी के दीपक की मांग भी अधिक रही, शाम तक मिट्टी के दीपक बाजार से खत्म हो गए। लुहार गली, रावतपाड़ा थोक बाजार में झंडे और रामनामी पटका खरीदने के लिए बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंचे। बल्केश्वर, कमला नगर, शाहगंज, बेलनगंज, यमुना पार, अर्जुन नगर सहित सभी बाजारों में झंडे की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। झंडे 35 से 500 रुपए तक बिके, रानामी पटका 10 से 30 रुपए तक में बिका। मंदिर और घरों पर सजावट के लिए लोगों ने झालर भी खरीदी।
मिठाई में लड्डू की सबसे ज्यादा बिक्री
श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा पर जगह जगह भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही मंदिरों में प्रसाद वितरण किया जाएगा। प्रसाद के लिए सबसे ज्यादा लड्डू की बिक्री हुई। मिठाई विक्रेताओं को 51, 101 किलो लड्डू के ऑर्डर मिले।
गेंदा 250 रुपए किलो
गुलाब 500 रुपए किलो
गेंदा, गुलाब की मांग बढऩे से थोक मंडी में तीन गुणा तक रेट बढ़ गए। गेंदा 250 रुपए किलो तो गुलाब 500 रुपए किलो तक बिका। दीपावली की तरह फूल की डिमांड है।
मुकेश कुशवाह, फूल व्यापारी
मिठाई के भी ऑर्डर आ रहे हैं। लड्डू, बूंदी, गुलदाना की डिमांड है। इसके साथ ही छप्पन भोग के भी ऑर्डर है।
शिवम भगत, मिठाई कारोबारी
धूप निकलते ही बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी। झंडे, रामनामी पटका की खूब बिक्री हुई। कई दुकानों पर स्टाक खत्म हो गए लेकिन रात तक लोग झंडे खरीदने के लिए आते रहे।
संदीप गुप्ता, अध्यक्ष लुहार गली व्यापार समिति