आगरा. ब्यूूरो जनपद में सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाना है. शनिवार को बरौली अहीर के आगनबाड़ी केंद्र लोधई में महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया. इस दौरान मंत्री ने बच्चों को बच्चों को पौष्टिक आहार का सेवन भी कराया. कैबिनेट मंत्री ने गर्भवती और धात्री माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें पोषण आहार लेना चाहिए. सही पोषण ही बेहतर स्वास्थ्य का सूत्र है. बच्चों को सही पोषण मिले इसके लिए धात्री माताओं और गर्भवती को सबसे अधिक ध्यान रखना होगा.

सहजन का पौधा लगाने की अपील की

पोषण कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद कैबिनेट मंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों से संवाद किया और उनसे कविताएं सुनी। इसके बाद कार्यक्रम में लोगों से अपील की कि लोग अपने घर में सहजन का पौधा जरूर लगाएं। इसके अलावा अपने आस पास के पेड़-पौधों की सुरक्षा करें जिससे कि आस-पास स्वच्छ वातारवरण रहे। कहा जिनके घरों में जगह है वह अपने घरों में क्षेत्रीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मदद से किचन गार्डन भी बनाएं। इससे बच्चों का पोषण युक्त आहार तैयार करने में मदद मिलेगी।

पोषण माह में ये कार्यकम किए जाएंगे

राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जागरूकता संबंधी अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। एनीमिया से बचाव, बच्चों की वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, और प्रारंभिक शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिक्षा चौपाल, खेल और खिलौना आधारित गतिविधियों के साथ-साथ स्तनपान के महत्व पर चर्चा होगी। अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। एनीमिया के खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये विशेष कैंप आयोजित किये जायेंगे। सीडीपीओ हरीश मौर्य, यशपाल राणा, विमल कुमार चौबे, आदि लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive