Agra News: एक दिसंबर से वीकेंड पर नहीं चलेगी लखनऊ इंटरसिटी
आगरा (ब्यूरो)। कोहरे की मार को देखते हुए रेलवे ने लखनऊ इंटरसिटी सहित छह जोड़ी ट्रेनों की आवृत्ति में कमी कर दी है। लखनऊ इंटरसिटी एक दिसंबर से शनिवार और रविवार को छोड़कर बाकी पांच दिन चलेगी। यह व्यवस्था 23 फरवरी तक रहेगी। ताज एक्सप्रेस को आंशिक रूप से रद किया गया है। सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद रहेगी।---- यह है ट्रेनों की स्थिति - अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस : तीन दिसंबर से नौ जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को निरस्त रहेगी।- सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस: चार दिसंबर से दस जनवरी तक यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को निरस्त रहेगी। - आगरा-होशियारपुर एक्सप्रेस: दो दिसंबर से 28 फरवरी तक यह ट्रेन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को निरस्त रहेगी। - होशियारपुर-आगरा एक्सप्रेस : तीन दिसंबर से एक मार्च तक यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को निरस्त रहेगी। ---
ट्रेनों का आंशिक निरस्तीकरण - ताज एक्सप्रेस : यह ट्रेन एक दिसंबर से 28 फरवरी तक झांसी से ग्वालियर के मध्य निरस्त रहेगी। वापसी की ट्रेन ग्वालियर से झांसी तक निरस्त रहेगी। - मथुरा-हावड़ा एक्सप्रेस : यह ट्रेन दो दिसंबर से छह जनवरी तक आगरा कैंट से मथुरा जंक्शन तक निरस्त रहेगी।
- हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस : यह ट्रेन छह दिसंबर से 10 जनवरी तक आगरा कैंट से मथुरा तक निरस्त रहेगी।