Agra News शहर में हेवी सोसाइटी का शोर थामेगा लॉजिस्टिक हब
लॉजिस्टिक हब से शहर में पहुंचेगा सामान
आगरा में ग्वालियर रोड से लिंक दक्षिणी बाईपास स्थित मुड़हेरा गांव में पहला लॉजिस्टक हब बनेगा। इसे डेवलप करने में 570 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसमें 350 करोड़ रुपए जमीन की खरीद और 220 करोड़ रुपए विकास कार्यों पर खर्च होंगे। लॉजिस्टिक हब बनने से शहर में होकर गुजरने वाले भारी वाहनों से मुक्ति मिलेगी। लॉजिस्टिक हब में बड़े-बड़े वेयरहाउस बनाए जाएंगे। भारी वाहन लॉजिस्टिक हब तक सिमट कर रह जाएंगे। वाहन से छोटे व्हीकल के जरिए सामान को शहर के अंदर पहुंचाया जाएगा।
ग्वालियर रोड पर लगेंगे विकास को पंख
ग्वालियर रोड पर एडीए की ओर से न्यू टाउनशिप भी डेवलप की जा रही है। इस टाउनशिप को ककुआ और भांडई में डेवलप किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए जमीन खरीद की प्रक्रिया जारी है। टाउनशिप के लेआउट प्लान की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। टाउनशिप में विभिन्न आय वर्ग के लिए प्लॉट दिए जाएंगे।
पहले बनना था इंडस्ट्रियल हब
मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नए शहर प्रोत्साहन योजना में कुठावली में 101 हेक्टेयर भूमि में अब इंडस्ट्रिल हब नहीं बनाया जाएगा। शहर के सुनियोजित विकास और लैंड बैंक में वृद्धि को एडीए ने ग्वालियर रोड पर कुठावली में 101 हेक्टेयर भूमि में आपसी सहमति के आधार पर किसानों से भूमि खरीद का प्रस्ताव तैयार किया था। एडीए बोर्ड की 142वीं बैठक में स्वीकृति मिलने के बाद शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया था। शासन ने स्पष्ट किया कि एडीए का मूल उद्देश्य आवासीय टाउनशिप विकसित करना है, जिसका कुछ भाग औद्योगिक हो सकता है। स्थल पर लॉजिस्टिक उपयोग की संभावना का अध्ययन कर दोबारा सुविचारित प्रस्ताव प्रस्तुत करने की अपेक्षा की गई थी। इसके बाद एडीए ने बोर्ड बैठक में ग्वालियर रोड/दक्षिणी बाईपास पर मुढ़हेरा की 88 हेक्टेयर भूमि लाजिस्टिक हब के विकास को किसानों से आपसी सहमति के आधार पर खरीदने का प्रस्ताव बनाया है। प्रस्तावित भूमि में करीब 250 गाटा हैं और यहां सर्किल रेट औसतन 70 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर है। इस भूमि पर भू-उपयोग के अनुसार लाजिस्टिक गतिविधियां भी हो सकती हैं। शहर के उद्यमियों की आवश्यकता के अनुरूप मुढ़हेरा में लाजिस्टिक हब विकसित करना उपयोगी रहेगा।
मुढ़हेरा में लाजिस्टिक हब विकसित करने के लिए सीड कैपिटल की धनराशि उपलब्ध कराने को शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
अनिता यादव, उपाध्यक्ष, एडीए
बेहतर है कनेक्टिविटी
मुढ़हेरा की भूमि भांडई रेलवे स्टेशन से करीब एक किमी दूर है। इनर ङ्क्षरग रोड फेज-थ्री के पास यह स्थित है। यहां से इनर ङ्क्षरग रोड होते हुए फतेहाबाद रोड तक सिर्फ 10 मिनट में पहुंच सकते हैं। यह भूमि इनर ङ्क्षरग रोड की सर्विस रोड से जुड़ी है। लखनऊ एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे, दक्षिणी बाईपास व जयपुर हाईवे करीब होने से मथुरा, दिल्ली, जयपुर व लखनऊ से कनेक्टिविटी बेहतर है।
400 करीब ट्रांसपोर्ट नगर हैं शहर में
01 ट्रांसपोर्ट नगर है हाईवे पर आईएसबीटी के पास
570 करोड़ रुपए लॉजिस्टिक हब पर किए जाएंगे खर्च
------------------------
साउथ को नॉर्थ से जोडऩे वाला अहम शहर
्रट्रांसपोर्ट चैंबर के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि आगरा साउथ इंडिया और नॉर्थ इंडिया के बीच कनेक्टिविटी में अहम महत्व रखता है। शहर में से होकर रोज 10 हजार ट्रक देश के एक कौने से दूसरे कौन के लिए गुजरते हैं। ऐसे में लॉजिस्टिक हब बनाने का प्रयास अच्छा है। लेकिन ग्वालियर रोड पर जहां लॉजिस्टिक हब बनाया जाना है, वहां इनर रिंग रोड का कार्य कंप्लीट कर इसे शुरू कर देना चाहिए। क्योंकि अब भी इनर रिंग रोड का कार्य अधूरा है।
ट्रांसपोर्ट नगर भी शहर से बाहर ले जाओ
ट्रांसपोर्ट चैंबर के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि शहर में सिर्फ एकमात्र ट्रांसपोर्ट नगर हाईवे किनारे आईएसबीटी के पास बना है। लेकिन यहां अव्यवस्थाओं का अंबार है। अब ये ट्रांसपोर्ट नगर भी शहर के अंदर आ चुका है। ऐसे में जब तक ट्रांसपोर्ट नगर शहर से बाहर नहीं होता, भारी वाहनों को कैसे रोका जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि ट्रांसपोर्ट नगर को भी शहर से बाहर बसाया जाए।
-------------
लॉजिस्टिक हब बनाने का प्रस्ताव अच्छा है। इनर रिंग रोड का कार्य जल्द पूरा किया जाना चाहिए। जिससे कि भारी वाहन शहर में एंटर न हों.
वीरेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष, ट्रांसपोर्ट चैंबर
----------------