आगरा. ब्यूरो महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एंटी रोमियो स्क्वॉयड एक्टिव है. स्कूल और कॉलेजों के बाहर शोहदों पर निगरानी रखने के साथ शराब के ठेकों के आसपास भी मुस्तैद रहेगा. वहीं महिलाओं और युवतियों पर अश्लील कमेंट करने वालों को चिन्हित करने का काम किया जाएगा. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

अश्लील कमेंट करने वालों पर नजर
कमिश्नरेट आगरा में महिला और युवतियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिश्नर जे रविन्दर गौड गंभीर हैं। एंटी रोमियों प्रभारी डॉ। सुकन्या शर्मा ने रविवार को एंटी रोमियो टीम को अपडेट किया। उन्होंने स्कूल और कॉलेजों के बाहर मुस्तैद रहने वाली टीम को सार्वजनिक स्थानों पर महिला सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। स्कूल और कॉलेज समाप्त होने के बाद टीम सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे लोगों पर नजर रखेगी जो रोड से निकली महिलाओं पर कमेंट करते हैं।


पब्लिक प्लेस पर शराब पी तो खैर नहीं
एंटी रोमियों स्क्वॉयड ने महिला सुरक्षा के साथ ही पब्लिक प्लेस, तिराहे और चौराहे पर बिना वजह खड़े रहने वाले शोहदों पर नजर रखेगी। एंटी रोमियों को पिछले दिनों इस तरह की कंप्लेन मिल रही थीं, ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है। वहीं शराब के दुकानों के आसपास भी इस तरह का माहौल रहता है।


कंप्लेन करने से ना डरें, तोड़ें चुप्पी
एंटी रोमियों प्रभारी, एसीपी सदर डॉ। सुकन्या शर्मा ने बताया कि छेड़छाड़ की शिकार महिलाएं अपनी चुप्पी तोड़ कर सामने आएं। उन्होंने बताया कि एंटी रोमियों की टीम पब्लिक प्लेस पर एक्टिव है। बेटियों को आत्मरक्षा के साथ-साथ अपनी सुरक्षा में क्या क्या कदम उठाने चाहिए। यह भी बताया कि विपरीत परिस्थितियों में आप वही कदम उठाएं जो आपको यहां बताया गया है। इसके बाद आप खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे। अगर कोई आपका पीछा कर रहा है और उसके पास कोई वाहन है तो आप चुपके से उसका नंबर भी ले सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबरों पर कर सकते हैं कंप्लेन
महिलाएं इमरजेंसी की स्थिति पर हेल्पलाइन नंबर 1090 पर और 112 टोल फ्र नंबर की भी सहायता ले सकते हैं। पीडि़त महिलाएं और युवतियों सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076 और केंद्र सरकार के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर जानकारी दे सकते हैं। आपको तुरंत मदद मिलेगी। वहीं, छात्रों से बोलीं कि अगर आपके आसपास कहीं किसी महिला या बेटी के साथ उत्पीडऩ हो रहा है तो आप भी पुलिस में शिकायत कर सकते हैं और उस महिला की मदद कर सकती है साथ ही साथ उन्होंने मुख्यमंत्री की चलाई जा रही योजनाओं के विषय में भी विस्तार से बताया।


अक्टूबर से अगस्त तक की कार्रवाई
-एंटी रोमियों इतने स्थानों पर की चेकिंग
474493
-एंटी रोमियों की टीम ने किया लोगों को चेक
12, 73,120
-अक्टूबर से अब तक मनचलों पर दर्ज किए गए मुकदमे
637
-छेड़छाड़, कमेंट पर की गई अरेस्टिंग
1114


लोकेशन पर प्रभारी रखते है नजर
एंटी रोमियों प्रभारी, एसीपी डॉ। सुकन्या शर्मा एंटी रोमियो टीम की कमान संभाल रही हैं। उनके द्वारा जोन में व्हाटएस ग्रुप के जरिए से निगरानी की जाती है। यह ग्रुप थानावार कनेक्ट रहता है और थाना क्षेत्र की सभी जानकारी अपडेट रहती हैं। तय समय पर चिन्हित बैंकों, पार्कों और स्कूल कालेजों के बाहर नियम से एंटी रोमियो टीम को पहुंचना होता है। किसी भी प्वाइंट पर टीम को कम से कम 20 मिनट रुक कर निगरानी करनी होती है।


खराब माहौल करने वाले का रिकॉर्ड
एंटी रोमियो टीम द्वारा गश्त के दौरान अगर कोई व्यक्ति ऐसा नजर आता है जिसके होने माहौल खराब हो रहा। हो तो टीम उस व्यक्ति का नाम पता नोट कर लें। ऐसे लोगों का रिकॉर्ड भी मेंटेन किया जा रहा है।
फिर से कुछ गलत पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शोहदों को पार्क, स्कूल, कालेजों और मॉल के आसपास रहते हैं।


हर थाना क्षेत्र के चिन्हित स्पॉट की लिस्ट
एंटी रोमियो ऐप पर थानावार चिन्हित प्वाइंट की लिस्ट अपलोड है। जिन जगहों के बारे में टीम को जानकारी मिलती है, उस स्थान को तत्काल ऐप पर अपलोड कर दिया जाता है और वहां नियमित गश्त होती है।

रोजाना गश्त का टाइम
-सुबह साढ़े पांच से सात बजे तक पार्क
-सात बजे से दस बजे तक स्कूल
-दस से बारह बजे तक बैंक
-बाजार और मॉल में टीम रहती है तैनात
-किसी भी तरह का माहौल गड़बड़ होने पर टीम लेती है एक्शन
-तत्काल एक्शन लेने के साथ डायल 112 पर स्थिति समान्य होने तक

यह हैं थाना वार चिन्हित स्थान
थाना कोतवाली-6 बैंक, 5 स्कूल व कॉलेज
थाना नाई की मंडी-4 बैंक और 6 स्कूल, कॉलेज
एम एम गेट- 3 बैंक और 3 स्कूल
हरीपर्वत- 2 पार्क और 1 मॉल

मंटोला- 5 बैंक और 4 स्कूल कॉलेज
न्यू आगरा -17 बैंक और 16 स्कूल, कॉलेज
कमलानगर- 30 बैंक और 18 कॉलेज
सिकंदरा- 41 बैंक और 39 स्कूल
थाना सदर- 31 बैंक और 57 स्कूल,कॉलेज

ताजगंज- 27 बैंक और 57 स्कूल, कॉलेज
रकाबगंज- 9 बैंक और 12 स्कूल, कॉलेज
लोहामंडी- 8 बैंक और 16 स्कूल,कॉलेज
जगदीशपुरा-16 बैंक और 38 स्कूल/कॉलेज
बाह - 9 बैंक और 16 स्कूल,कॉलेज
जैतपुर- 5 बैंक और 10 स्कूल,कॉलेज
चित्रहाट-3 बैंक और 11 स्कूल,कॉलेज
फतेहाबाद- 6 बैंक और 3 स्कूल,कॉलेज
शमशाबाद- 13 बैंक और 18 स्कूल, कॉलेज
निबोहरा - 10 स्कूल ,कॉलेज
पिनाहट- 5 बैंक और 8 स्कूल, कालेज,
खेरागढ़ - 5 बैंक और 20 स्कूल,कॉलेज
सैयां- 7 बैंक और 8 स्कूल
इरादतनगर- 6 बैंक और 7 कॉलेज
अछनेरा - 4 बैंक और 5 स्कूल
मलपुरा- 12 बैंक और 17 कॉलेज
कागारौल- 7 बैंक और 7 स्कूल
बरहन-8 बैंक और 59 स्कूल कॉलेज
खंदौली -5 बैंक और और 5 स्कूल/ कॉलेज

Posted By: Inextlive