हरीपर्वत स्थित एमडी जैन इंटर कॉलेज में क्षमावाणी महापर्व आचार्य शांतिसागर सभागार में गीत नृत्य एवं संगीत संग हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. समारोह के दौरान इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल के 86 स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया.

आगरा (ब्यूरो)। हरीपर्वत स्थित एमडी जैन इंटर कॉलेज में क्षमावाणी महापर्व आचार्य शांतिसागर सभागार में गीत, नृत्य एवं संगीत संग हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के दौरान इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल के 86 स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया।

स्टूडेंट्स को किया सम्मानित
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री दिगंबर जैन शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष विमलेश कुमार जैन, कॉलेज मैनेजर अखिल कुमार बरौल्या, महामंत्री डॉ। जितेंद्र कुमार, उप प्रबंधक रूपेश कुमार जैन, कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन, ने भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्कृत प्रवक्ता निलय कुमार जैन ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। प्रिंसिपल जीएल जैन ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। कुनाल शर्मा, वासुदेव, सचिन, हिमांशु, अविरल एवं आर्यन आदि छात्रों द्वारा स्वागत गीत, दशलक्षण गीत, क्षमाभाव गीत एवं आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए। समारोह के दौरान एनसीसी एवं स्काउट स्वयंसेवकों ने सराहनीय प्रस्तुति दी। परीक्षा प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने परीक्षा विभाग की प्रगति रिपोर्ट पेश की। प्रबंध समिति की ओर से इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 80 परसेंट से अधिक माक्र्स करने वाले 30 स्टूडेंट्स एवं हाईस्कूल बोर्ड एग्जाम के 56 स्टूडेंट्स, इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम में मैथ सब्जेक्ट में 96 मार्क हासिल करने वाले प्रिंस गुप्ता, आयुष, मुदित विज, नकुल जैन, प्रदीप कुमार, उदित अग्रवाल, विपुल जैन, अनीस वर्मा को अमितराज स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

टीचर्स को भी किया सम्मानित
समारोह के दौरन पूर्व प्रिंसिपल जयगोपाल अग्रवाल को सम्मान मंजूषा एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान पत्र का वाचन डॉ। आलोक जैन ने किया। इस सेशन में रिटायर्ड हो रहे टीचर्स मेजर ओमवीर सिंह सोलंकी, राजेश कुमार सिंह, कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार शर्मा, सेवक हीरालाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। हाल ही में टीचर डॉ। निखिल जैन को सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर प्रबंध समिति की ओर से उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष विमलेश कुमार, पीटीआई रीनेश मित्तल, निर्मल जैन, पारस बाबू जैन, अक्षय जैन, पारस जैन, अविनाश जैन, अमित सेठी, गौरव जैन, सुभाष चंद आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive