आगरा: ब्यूरो दो दिन पूर्व बरहन के अमानाबाद गांव से अगवा किए गए किसान के बेटे का शव सोमवार दोपहर बरामद हो गया. हत्या के पीछे रंजिश मानी जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह पानी में डूबना बताई गई है. परिजन द्वारा गांव से गायब चल रहे व्यक्ति पर शक जताया गया है. आरोपित बताए जा रहे ग्रामीण ने दस दिन पहले परिवार को धमकी दी थी.


14 सितंबर की शाम साढ़े चार बजे किसान संजय शर्मा का पांच वर्षीय बेटा मयंक बड़ी बहन प्रिया के साथ घर के बाहर खेल रहा था। कुछ देर बाद बहन घर चली आई, लेकिन वह नहीं लौटा। खोजबीन के बाद रात को ही परिजन थाने पहुंचे और अपहरण की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया। सोमवार दोपहर 12 बजे गांव से चार किलोमीटर दूर नगला ढोकल, खांडा स्थित सैपऊ रजबहा पर एक बुग्गी चालक ने रजबहा में बच्चे का शव देखा। इसकी जानकारी मिलने पर संजय अपने बड़े भाई सुरेंद्र के साथ पहुंचे और शिनाख्त कर ली। बच्चे की गला घोंटकर हत्या के बाद शव को रजबहा में फेंकने की आशंका जताई गई।

एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत राय ने बताया कि परिजन ने पुलिस से गांव के एक व्यक्ति पर हत्या का शक जताया है। उससे 10 दिन पहले विवाद हुआ था और उसने सबक सिखाने की धमकी दी थी। वह परिजन के साथ मयंक को खोजता रहा। रविवार सुबह गांव से गायब हो गया। एसीपी ने बताया अपहरण की धारा को हत्या में तरमीम किया गया है, हत्यारे का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत बताई गई है।

Posted By: Inextlive