Agra news कैलाश महादेव मंदिर संडे रात दो बजे से खुल जाएंगे पट
रात 12 बजे से होंगे जलाभिषेक
कैलाश महादेव मंदिर के महंत गौरव गिरि ने बताया कि रविवार को शाम पांच बजे मंदिर में भगवान के जलाभिषेक के बाद मेले का उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद रात्रि 12 बजे से अभिषेक होंगे। रात्रि दो बजे मंगला आरती के बाद मंदिर के पट खोल दिए जाएंगे। रविवार रात्रि दो बजे से कांवड़ चढ़ाई जाएंगी। रविवार रात्रि में मंगला आरती में बाबा का भांग से शृंगार किया जाएगा। उन्हें पेड़ा, घेवर और बेलपत्र का भोग लगाया जाएगा। सोमवार रात्रि साढ़े आठ बजे आरती और भव्य फूल बंगला सजाया जाएगा। रात्रि 10 बजे आरती के बाद मध्यरात्रि 12 बजे शयन आरती के बाद पट बंद किए जाएंगे।
ये रहेगी व्यवस्था
मंहत गौरव गिरि ने बताया कि मंदिर के पांच द्वारों में से तीन से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। जिनमें एक द्वार से सिर्फ कांवडिय़ों को प्रवेश दिया जाएगा। उनके लिए मंदिर में कोई टोकन व्यवस्था नहीं रखी गई है। दूसरे द्वार से सिर्फ महिलाओं और तीसरे द्वार से सिर्फ पुरुषों को प्रवेश मिलेगा। शेष दो द्वारों से निकासी की व्यवस्था रहेगी। व्यवस्थाएं बनाए रखने को मंदिर की परिक्रमा बंद रहेगी। मंदिर परिसर में भंडारा आयोजन नहीं होगा, न ही डीजे या साउंड आदि को प्रवेश दिया जाएगा। इन्हें मंदिर के एक किमी दूर रखा जाएगा। पार्किंग की व्यवस्था भी एक मंदिर से एक किमी दूर रखी गई है। दोपहिया वाहन व बुजुर्गों को मंदिर से 150 मीटर पूर्व रोका जाएगा। बुजुर्गों और बच्चों के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है।
कैलाश मेला के तहत सिकंदरा चौराहा से लेकर मंदिर तक झूले और विभिन्न दुकानें सज चुकी हैं। मेले का उद्घाटन रविवार शाम पांच बजे उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय करेंगे। सोमवार को लगने वाले मेले के लिए सिकंदरा से लेकर मंदिर तक मार्ग में विभिन्न सामानों की दुकानें सज चुकी हैं। बच्चों के लिए छोटे-बडे झूले भी सजाए गए हैं। सिकंदरा थाने के सामने बड़े झूलों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अंदर्से की गोली, नान खटाई, घेवर और जलेबी की दुकानें सज चुकी हैं। क्षेत्र में मेले की रौनक छाने लगी है, रविवार से यह और जोर पकड़ेगी।
लगाए गए हैं भंडारे
कैलाश मेले में विभिन्न स्थानों पर भंडारे भी लगाए गए हैं, जहां श्रद्धालुओं के भोजन, चाय, काफी, पानी आदि की व्यवस्था रहेगी। सिकंदरा स्थित पुरुषोत्तम दास सावित्री देवी कैंसर केयर हास्पिटल पर श्री शिव रूद्राक्ष सेवा समिति 17वां विशाल भंडारा लगाएगी। भंडारा प्रभारी अविनाश राणा ने बताया कि भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए अनेक प्रकार के व्यंजनों की व्यवस्था की गई है। मुख्य आकर्षण महाराष्ट्र नासिक का 25 सदस्यीय दल होगा, जो ढोल-नगाड़ों के साथ शिव गर्जना की प्रस्तुति देगा। व्यवस्था संदीप ङ्क्षसघल, सचिन गोयल, सौरभ वर्मा, शैलेन्द्र गोयल संभाल रहे हैं।
कैलाश महादेव मंदिर पर स्थानीय अवकाश रहेगा। इस कारण मंदिर पर अधिकाधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचें।